Parkash Singh Badal: पंचतत्व में विलीन हुए सरदार प्रकाश सिंह बादल, राजनीति के बाबा बोहड़ को हजारों लोगों ने नम आंखों से दी विदाई

पंजाब के पूर्व मुख्यमंत्री प्रकाश सिंह बादल का आज उनके पैतृक गांव बादल में पूरे सम्मान के साथ अंतिम संस्कार कर दिया गया।
उनके पुत्र सुखबीर बादल ने उन्हें मुखाग्नि दी।
इस दौरान हजारों लोगों ने अपने चहेते नेता को अंतिम श्रद्धांजलि दी।
सुबह दस से उनके पार्थिव शरीर के अंतिम दर्शन के लिए लोगों की भीड़ उमड़ पड़ी।
उनकी अंतिम यात्रा घर से खेत तक ट्रैक्टर में निकाली गई।
बादल जिस बाग के बागबां थे, गुरुवार को उसी बाग की जमीन में वे पंचतत्व में विलीन हो गए।
पंजाब के सीएम भगवंत मान, गवर्नर बनवारी लाल पुरोहित, केंद्रीय मंत्री सोमप्रकाश, भाजपा प्रधान जेपी नड्डा, केंद्रीय मंत्री हरदीप पुरी, राजस्थान के सीएम अशोक गहलोत, हरियाणा के पूर्व सीएम भूपेंद्र हुड्डा पहुंचे
साथ में दीपेंद्र हुड्डा, हरियाणा के पूर्व सीएम ओपी चौटाला, हरियाणा के डिप्टी सीएम दुष्यंत चौटाला, एनसीपी चीफ शरद पवार ने भी श्रद्धांजलि भेंट की
जम्मू कश्मीर के पूर्व सीएम फारुख अब्दुल्ला, पंजाब कांग्रेस प्रधान अमरिंदर सिंह राजा वड़िंग और पंजाब सरकार के मंत्रियों ने प्रकाश सिंह बादल को श्रद्धांजलि भेंट की।