Nautapa 2024: खेती के लिए वरदान है नौतपा की गर्मी, किसानों को मिलते हैं ये फायदे

 25 मई से नौतपा शुरु हो गया है। नौतपा के समय लोगों को भीषण गर्मी का सामना करना पड़ता है। जहां नौतपा की भीषण गर्मी लोगों का हाल बेहाल कर रही है वहीं खेती के लिए नौतपा की प्रचंड गर्मी वरदान साबित होती है। 
 
खेती के लिए वरदान है नौतपा की गर्मी, किसानों को मिलते हैं ये फायदे

Nautapa 2024: 25 मई से नौतपा शुरु हो गया है। नौतपा के समय लोगों को भीषण गर्मी का सामना करना पड़ता है। जहां नौतपा की भीषण गर्मी लोगों का हाल बेहाल कर रही है वहीं खेती के लिए नौतपा की प्रचंड गर्मी वरदान साबित होती है। 


खेती-किसानी के लिए वरदान
पिछले एक पखवाड़े से सूर्य अपना प्रचंड रूप दिखा रहा है, धरती आग उगल रही है इससे आम आदमी की पेशानी बढ़ गई है. लोगों का जनजीवन अस्त-व्यस्त है वहीं पशु-पक्षियों की भी मुश्किलें बढ़ गई हैं.लोग एसी, कूलर, पंखा लगाकर गर्मी से बचाव का प्रयास कर रहे हैं. दूसरी ओर नौतपा की गर्मी किसानों के लिए हितैषी है, क्योंकि इस दौरान किसान खेती की मिट्टी पलट कर खेत को उपज देने के लिए तैयार करते हैं. 

रोगमुक्त होती है खेती की जमीन
नौतपा की गर्मी खेती किसानी के लिए कुदरत का दिया हुआ वरदान से कम नहीं है. कृषि वैज्ञानिकों की माने तो सूर्य जितना तपेगा, लू चलेगी, वर्षा काल उतना ही अच्छा होगा. नौतपा में जब भीषण गर्मी पड़ती है तो खेतों की जमीन रोगाणुओं से मुक्त हो जाती है.

बढ़ती है फसलों की पैदावार 
गर्मी पड़ने से फसलों को नुकसान पहुंचाने वाले चूहों सहित अन्य कीटाणुओं के अंडे खत्म हो जाते हैं, क्योंकि यह समय उनके प्रजनन काल का होता है ऐसे में फसलों के रोगजनक कीड़े जमीन में ही खत्म हो जाते हैं और जमीन अधिक तपने से किसानों की फसलों की पैदावार भी अच्छी होती है. 

फसल चक्र को पूरा करने में अहम योगदान
तेज गर्मी से फसलों के दुश्मन कीड़े, मकोड़े, गोजा-लट, कातरा, टिड्डी के अंडे और खरपतवार नष्ट हो जाते हैं. इस कारण यह नौतपा की गर्मी खेती किसानी के लिए बेहतर साबित होती है. नौतपा की प्रचंड गर्मी से भले ही जनजीवन अस्त-व्यस्त है लेकिन इस गर्मी का फसल चक्र को पूरा करने में अहम योगदान है. 

खरपतवार से मुक्ति
गर्मी में खेतों की गहरी जुताई करने से खेत बिना रासायनिक दवाओं के ही रोगजनक कीटाणु और खरपतवार से मुक्ति मिलती है.

इन फसलों के लिए बेहतर
मिट्टी अधिक तपने से आगामी फसल बाजरा, ग्वार, मूंग-मोठ, तिल, मूंगफली सहित चौमासा की सभी फसलें अच्छी होती है. यही कारण है कि भले यह नौतपा की गर्मी शहर वासियों के लिए मुसीबत का सबब है लेकिन खेती किसानी के लिए अच्छी कारगर साबित होती है.