National Highway: हरियाणा में सोनीपत वालों की हुई मौज, अब नेशनल हाईवे-44 से बढ़ेगी कनेक्टिविटी, मिलेंगे चार नए मार्ग

 
National Highway: हरियाणा में सोनीपत वालों की हुई मौज, अब नेशनल हाईवे-44 से बढ़ेगी कनेक्टिविटी, मिलेंगे चार नए मार्ग

Natioanl Highway: अगर आप भी सोनीपत जिले के रहने वाले है तो आपके लिए अच्छी खबर है।  

बता दें कि (National Highway-44) का चौड़ीकरण करने के बाद इस हाईवे की कनेक्टिविटी सोनीपत शहर से बढ़ाने की कवायद तेज हो गई है।

 सोनीपत की 30 किलोमीटर सीमा से गुजर रहे इस हाईवे को अब तक शहर की मुख्य दो सड़कें बहालगढ़ व मुरथल रोड ही जोड़ती हैं। 

बता दें कि अब जल्द ही 4 अन्य सड़के भी इस हाईवे तक बनाई जाएंगी। इन सड़कों से दोनों मार्गों पर वाहनों का दबाव कम होगा। साथ ही लोगों को आने-जाने में भी काफी हद तक सुविधा मिलेगी।

दिल्ली को हरियाणा के अलावा चंडीगढ़, पंजाब, हिमाचल प्रदेश और जम्मू व कश्मीर से जोड़ने वाले नेशनल हाईवे-44 का चौड़ीकरण किया जा चुका है।

 12 मार्गी इस हाईवे की कनेक्टिविटी सोनीपत शहर से बढ़ाने की कवायद तेज हो गई है। इसके लिए बाकायदा अधिकारी निरीक्षण तक कर चुके हैं। 

अधिकारियों की एक टीम ने एनएच-44 से कनेक्ट होने वाले मार्गों को ब्योरा तैयार करना शुरू कर दिया है। सेवानिवृत्त आईएएस अधिकारी एवं महानगर विकास प्राधिकरण के सलाहकार डीएस ढेसी ने भी सोनीपत में निरीक्षण किया था। 

उन्होंने अपने साथ जिला नगर योजनाकार नरेश कुमार, एचएसवीपी के संपदा अधिकारी विजय राठी, एक्सईएन पवन कुमार एवं सोनीपत महानगर विकास प्राधिकरण के एक्सईएन अमित को साथ लेकर निरीक्षण करने के बाद सड़कों की रिपोर्ट तैयार करने के निर्देश दिए थे।

वर्तमान में नेशनल हाईवे-44 को शहर से जोड़ने वाली इन सड़कों पर काफी काम करना होगा। किसी मार्ग पर अवैध कब्जा है तो किसी को लेकर कोर्ट में मामला विचाराधीन है। अधिकारी अगर पहल करते हुए काम करेंगे तो इनको जल्द धरातल पर लाना आसान हो सकेगा।

Highway से जुड़ेंगी यह सड़कें

-सेक्टर 5-6 के बीच की सड़क

-सेक्टर 8-19 के बीच की सड़क

-सेक्टर 11-16 के बीच की सड़क

-सेक्टर 10-17 के बीच की सड़क

सड़क बनने के बाद यह मिलेगा फायदा

इस (NH-44)हाईवे से जुड़ाव बढ़ने से सोनीपत वालों को काफी फायदा मिलेगा। अब तक मुरथल और बहालगढ़ रोड के सहारे ही हाईवे पर जाना पड़ता है। इससे दोनों सड़कों पर भारी जाम बना रहता है। ऐसे में चार और नए रास्ते मिलने से दोनों मार्गो पर दबाव कम होगा।

कई बार बहालगढ़ व मुरथल चौक पर वाहनों की अधिकता से इन दोनों मार्गों पर वाहनों की कतार लग जाती है। नई सड़क मिलने से लोग उनसे हाईवे पर जा सकेंगे। इससे जाम से छुटकारा मिलेगा। साथ ही शहर के अलग-अलग हिस्सों में रहने वाले लोगों को हाईवे पर जाने के लिए उनके पास से ही नई सड़क मिल सकेगी। इससे उनका समय भी बचेगा।