LPG gas cylinder: अब सिर्फ 450 रुपये में मिलेगा LPG gas cylinder, बस करना होगा यह काम
LPG gas cylinder: अगर आप उज्जवला स्कीम के लाभार्थी है तो आपके लिए अच्छी खबर है। इस स्कीम के तहत 450 रुपये में गैस सिलेंडर मिलेगा। इस लाभार्थियों के लिए यह काम करवाना जरुरी है। सरकार ने राशन की दुकानों पर भी केवाईसी कराने की सुविधा दी है।
इसके तहत राशन की दुकानों ने केवाइसी करना शुरु कर दिया है। सरकार ने राशन डीजल को पोश मशीन में जन आधार का ऑप्शन पेश किया है। इसके जरिए से जन आधार सीडिंग केवाईसी हो जाएगी।
जिले में काफी सारी कंपनियों की गैस एजेंसियों के करीब 1.45 लाख से ज्यादा उज्जवला गैस उपभोक्ता हैं। गैस एजेंसियों की संख्या कम होने पर अभी एक बड़ी संख्या में रसोई गैस सिलेंडर सब्सिडी स्कीम में जनआधार सीडिंग नहीं करा पाएं हैं। ऐसे में उज्जवला स्कीम का डाटा सरकार ने जितने रसद अधिकारियों को पेश करा दिया है।
32 हजार परिवारों को नहीं हुई KYC
जिले में उज्जवला स्कीम के तहत 1,45 लाख परिवार हैं इसमें से करीह 32 हजार परिवारों की अभी तक जन आधार सीडिंग नहीं हुई है। इन सभी परिवारों को भी गैस सब्सिडी का लाभ पेश कराने के लिए सरकार ने राशन की दुकानों पर केवाईसी की सुविधा पेश कराई है। वहीं परिवार में गैसे सब्सिडी प्राप्त करने के लिए LPG आईडी को जन आधार से जुड़वा कर अपनी केवाईसी पूरी करें।
राशन डीलर की बढ़ जाएगी इनकम
वहीं राशन की दुकानों पर केवाइसी से राशन डीजल को एक्सट्रा हो सकेगा। सरकार ने राशन डीजल के केवाइसी करने के प्रति केवाइसी 5 रुपये निर्धारित किया है। डीजर के जरिए जितनी केवाइसी की जाएगी। उसके हिसाब से उसे पैसे मिलेंगे।
उज्जवला उपभोक्ताओं को राज्य सरकार ने राशन की दुकानों पर जनआधार सीडिंग की सुविधा दी है। पास की राशन की दुकान में जाकर एलपीजी आईडी को जनाधार से ऐ़ड़ कर लें। ये काम पोश मशीन से होगा।
मात्र 450 रुपये में मिलेगा गैस सिलेंडर
वहीं उज्जवला स्कीम के लाभार्थियों को जनाधार केवाईसी कराना जरुरी कर दिया है। तभी उनको 450 रुपये में गैस सिलेंडर मिलेगा। जिसे के 1 लाख 45 हजार लाभार्थियों में से 32 हजार ने अब तक केवाईसी नहीं करवाई है। ऐसे में उपभोक्ता पास की राशन दुकानों पर ही केवाईसी करा सकेंगे।