LPG Gas Cylinder: गैस सिलेंडर उपभोक्ता जल्द करा लें यह काम, वरना बाद में पड़ेगा पछताना

 
LPG Gas Cylinder: गैस सिलेंडर उपभोक्ता जल्द करा लें यह काम, वरना बाद में पड़ेगा पछताना 

Gas Cylinder: अगर आप भी एलपीजी गैस सिलेंडर ग्राहक है तो आपके लिए काम की खबर है। सरकारी की ओर से गैस सिलेंडर उपभोक्ताओं को नई -नई सुविधाएं दी जा रही है। ऐसे में इन सुविधाओं का लाभ उठाने के लिए उपभोक्ताओं को ह काम करना जरुरी है।

अगर आपके पास एलपीजी सिलेंडर का कनेक्शन है तो फिर जरूरी बातों का ध्यान रखना होगा, जिसके लिए कहीं भी धक्के खाने की जरूरत नहीं होगी। आप फटाफट अब ई-केवाईसी का काम करवाना होगा, जिसके लिए तारीख भी निर्धारित की गई है। आपने निर्धारित तारीख से पहला यह कदम नहीं उठाया तो फिर मिलने वाली सुविधाओं से वंचित रह जाएंगे। ई-केआईसी से संबंधित बातें जानने के लिए नीचे तक आर्टिकल पढ़ लें।

तय तारीख तक जरूर कराएं यह काम
गैस एजेंसियों की तरफ से अब बायोमेट्रिक प्रमाणीकरण के माध्यम ई-केलाईसी बहुत ही जरूरी कर दिया है, जिसके बिना दिक्कतें झेलनी होंगी। पेट्रेलियम एवं गैस मंत्रालय ने इसकी सीमा में काफी विस्तार कर दिया है। ग्राहक अब यह काम 31 मई 2024 तक करवा सकते हैं जिससे किसी तरह की दिक्कतें नहीं होंगी।

भारत गैस की स्थानीय उमा गैस एजेंसी के संचालक सत्येंद्र ने जानकारी देते हुए कहा कि 31 मई तक भी ई-केवाईसी नहीं करने वाले उपभोक्ताओं की आपूर्ति बंद कर दी जाएगी। इतना ही नहीं इसके अलावा सब्सिडी का लाभ भी नहीं मिल सकेगा। उपभोक्ता जिनके नाम से कनेक्शन है वह अपना आधार कार्ड और गैस पासबुक लेकर एजेंसी ऑफिस में सुबह 10 बजे से 5 बजे तक पहुंचकर अपना ई-केवाईसी कराने का काम कर सकते हैं।

सरकार दे रही इतने रुपये की सब्सिडी
केंद्र सरकार की तरफ से पीएम उज्जवला योजना के तहत लोगों को प्रत्येक एलपीजी सिलेंडर पर सब्सिडी देने का काम किया जा रहा है। सब्सिडी के तौर पर 300 रुपये गैस उपभोक्ताओं के खाते में आ रहे हैं जिसकी किसी तरह की दिक्कत नहीं होगी। सिलेंडर की खरीदारी करते समय पूरी कीमत चुकानी होती है, लेकिन कुछ दिन बाद खाते में सब्सिडी आ जाती है। भारत में पीएम उज्जवला योजना के ग्राहकों की संख्या काफी है।