Karnal News: वंदे भारत ट्रेन की चपेट में आने से महिला हेड कांस्टेबल की मौत, जानें पूरा मामला

 
Karnal News: वंदे भारत ट्रेन की चपेट में आने से महिला हेड कांस्टेबल की मौत, जानें पूरा मामला

करनाल रेलवे स्टेशन पर दोपहर डेढ़ बजे रेलवे ट्रैक पार करते समय सुपरफास्ट वंदे भारत ट्रेन की चपेट में आने से 38 वर्षीय हेड कांस्टेबल नीलम की मौत हो गई। जीआरपी ने शव का पोस्टमार्टम कराकर परिजनों को सौंप दिया है।

प्राप्त जानकारी के अनुसार, नीलम को ड्यूटी के समय बुखार आ रहा था, इसलिए वह लाइन पार कर रामनगर से दवा लेने जा रही थी. जब वह लाइन पार कर रही थी तो अचानक उसके पास एक कॉल आई। जब वह फोन उठाने लगी तो दूसरी तरफ से आ रही ट्रेन पर उसका ध्यान नहीं गया।

जिसके चलते वह उसके प्रभाव में आ गई। मृतक की साथी महिला पुलिसकर्मियों ने बताया कि वह करीब 14 साल पहले उनके साथ ही जीआरपी में शामिल हुई थी. कई वर्षों तक जीआरपी करनाल में तैनात रहीं और इस दौरान वह बच्चों को पढ़ाने के लिए नेवल भी जाती थीं।

परिजनों के साथ-साथ जीआरपी थाना भी शोक में डूबा हुआ है.

38 वर्षीय हेड कांस्टेबल नीलम की मौत के बाद उनके परिजनों के साथ-साथ करनाल जीआरपी थाना पुलिस भी शोक में डूब गई है. उनकी महिला पुलिसकर्मियों का रो-रोकर बुरा हाल है.

जिस व्यक्ति के साथ वह अपनी दैनिक ड्यूटी करती थी, उसने अब उसे हमेशा के लिए अकेला छोड़ दिया है। परिजनों के साथ थाने का स्टाफ भी एक-दूसरे को सांत्वना दे रहा है, क्योंकि भगवान के आगे किसी की नहीं चलती। जिस व्यक्ति को जाना होता है वह उसी समय ही आता है।

इकलौते बेटे के सिर से उठ गया मां का साया

महिला पुलिसकर्मियों ने बताया कि वह कैथल के पाई गांव की रहने वाली थी और उसकी शादी शेरगढ़ टापू में हुई थी. इस शादी से उनका एक बेटा भी है. जो अभी 12वीं कक्षा में पढ़ती है और आज उसका पेपर भी था।

जब वह पेपर देकर लौटेगा तो उसके सिर से मां का साया उठ जायेगा. हर कोई इस बात से दुखी है कि उसका परिवार उससे ये बात कैसे कहेगा. बताया जा रहा है कि नीलम के भाई और मां की कुछ साल पहले मौत हो गई थी। उनके पिता भी उनके पास ही रहते थे. पति कोर्ट में टाइपिस्ट हैं।