हरियाणा के करनाल मे लाखों का कैश और गहने लेकर प्रेमी संग फरार हुई युवती, तलाश मे जुटी पुलिस
हरियाणा के करनाल जिले में एक युवती को बहला फुसलाकर भगा लेने का आरोप एक गांव के युवक पर लगा है। यह युवती अपने साथ करीब 3.50 लाख रुपए की नकदी और लाखों के गहने लेकर गई थी, जो उसके पिता ने जमीन की रजिस्ट्री के लिए रखे थे। परिजनों के अनुसार, युवती का पता नहीं चलने पर उन्होंने पुलिस को शिकायत की है। पुलिस ने इस मामले में जांच की शुरुआत कर दी है।
पुलिस को दी शिकायत में एक व्यक्ति ने बताया कि उनकी बेटी ने 28 फरवरी को सुबह 11-12 बजे घर से निकली थी। उसके बाद वह लौटी नहीं, जिससे परिवार को चिंता हुई। पिता ने युवती के खोने की रिपोर्ट की है, और उनके अनुसार, गांव के एक युवक ने उनकी बेटी को बहला फुसलाकर ले जाने का आरोप लगाया है।
पिता ने बताया कि उसके घर में जो नकदी रखी हुई थी, वह पैसा किसी से उधार लिया था और उसमें कुछ पैसा मजदूरी का भी था। वह पैसा मैने अपनी बेटी को अलमारी में रखने के लिए दिया था, ताकि जो जमीन अभी ली है उसकी रजिस्ट्री करवा सके, लेकिन उसने पैसे के साथ साथ आभूषणों पर भी हाथ साफ कर दिया।
पुलिस को की शिकायत
पीड़ित पिता ने पूरे मामले की शिकायत पुलिस को कर दी है। जांच अधिकारी ने बताया कि युवती के लापता होने की शिकायत मिली है। वह अपने साथ नकदी व गहने भी लेकर गई है। परिजनों ने एक युवक पर युवती को भगा ले जाने का आरोप लगाया है। पुलिस ने उनकी शिकायत को दर्ज किया है, और मामले की जांच शुरू की गई है।