हरियाणा के करनाल में नगदी-गहने लेकर दुल्हन हुई फरार, फरवरी मे हुई थी शादी, जाने पूरा मामला
Haryana News: करनाल के गांव उचाना में एक नव-विवाहिता नयी शादी के दो सप्ताह बाद ही अपने घर से लाखों के गहने और हजारों की नकदी लेकर फरार हो गई। पीड़िता ने ब्याज पर पैसे लेकर अपने एकलौते बेटे की शादी की थी।
गांव उचाना की निवासी केला देवी ने बताया कि समानाबाहू गांव की एक सुनीता नामक महिला उनके घर आती जाती रहती थी। एक साल से वह बता रही थी कि वह उनके बेटे की शादी करवा देगी। सुनीता ने उन्हें उत्तराखंड के रानीखेत, अलमोड़ा जिले की एक लड़की का रिश्ता बताया था। कहा गया था कि लड़की की आर्थिक स्थिति अच्छी नहीं है, इसलिए उसकी मदद करनी होगी।
पीड़िता ने बताया कि उन्होंने ब्याज पर पैसे लेकर एक लाख रुपए सुनीता को दे दिए थे। साथ ही, एक देव कुमार नाम का व्यक्ति भी आता था, जिसे भी पैसे दिए गए थे। 22 फरवरी को उनके बेटे की शादी उत्तराखंड की लड़की आरती के साथ हरिद्वार में हुई थी। शादी आरती की बहन के घर के बाहर मंदिर में संपन्न हुई थी।
पीड़िता ने शिकायत में बताया कि उसकी पुत्रवधू आरती 6 मार्च की सुबह करीब साढ़े 9 या 10 बजे घर से निकल गई। उस वक्त मेरा बेटा दीपक सो रहा था और मैं नहाने के लिए बाथरूम में गई थी। वह घर से साढ़े 65 हजार की नकदी और करीब 1.70 लाख के गहने, मोबाइल, नए कपड़े व अन्य सामान लेकर गई है।
हम उसे आसपास के एरिया में भी ढूंढते रहे। मैंने बिचौलिया सुनीता से भी बात की, उसने भी यह बात कही कि हमने बहुत से रिश्ते करवाए हैं, लेकिन यह पहला मामला आया है, जिसमें लड़की घर से गई है।
पुलिस ने किया मामला दर्ज
जांच अधिकारी विकास ने बताया कि नव-विवाहिता के लापता होने की शिकायत मिली है। परिजनों ने विवाहिता पर नकदी व गहने ले जाने का आरोप लगाया गया है। पुलिस ने शिकायत के आधार पर नव-विवाहिता की तलाश शुरू कर दी है।