JJP विधायक ने गठबंधन को फेविकोल का मजबूत जोड़ बताया, खिलाड़ियों के समर्थन में दिया ये बयान

बाढ़डा हल्के से JJP विधायिका और डिप्टी सीएम दुष्यंत चौटाला की मां नैना चौटाला आज अपने विधानसभा क्षेत्र में पहुंची और इस दौरान अनाजमंडी में उन्होंने किसानों की समस्याओं को सुना. 

 
haryana news

बाढ़डा हल्के से JJP विधायिका और डिप्टी सीएम दुष्यंत चौटाला की मां नैना चौटाला आज अपने विधानसभा क्षेत्र में पहुंची और इस दौरान अनाजमंडी में उन्होंने किसानों की समस्याओं को सुना. अपने विधानसभा क्षेत्र में करोड़ों रुपए की परियोजनाओं की सौगात देने के साथ ही उन्होंने गांव नांधा में स्कूल की नई बिल्डिंग का उद्घाटन भी किया. मीडिया से बातचीत करते हुए उन्होंने मौजूदा BJP-JJP गठबंधन सरकार पर एक बड़ा बयान देते हुए विपक्षियों को आड़े हाथों लिया.

फेविकोल की तरह मजबूत हैं गठबंधन

नैना चौटाला ने कहा कि BJP-JJP गठबंधन फेविकोल की तरह मजबूत हैं और भविष्य में भी रहेगा. गठबंधन सरकार प्रदेश को विकास की पटरी पर तेजी से आगे बढ़ा रही है. उन्होंने कहा कि विरोधियों का काम केवल अफवाहें फैला कर लोगों को बरगलाने का है. झूठ की राजनीति कर ये लोग सारा दिन केवल कौवे की तरह कांव-कांव करते हैं.

जेजेपी विधायिका ने कहा कि पिछले साढ़े तीन साल से दोनों पार्टियां गठबंधन में मजबूती से सरकार चला रही है और पूरे 5 साल अपना कार्यकाल पूरा करेगी. विपक्षियों की टिप्पणियों से गठबंधन पर कोई फर्क नहीं पड़ने वाला है.

दोनों दलों की सर्वांगीण विकास की सोच से हरियाणा आज हर क्षेत्र में दूसरे राज्यों से कहीं आगे निकल गया है. उन्होंने कहा कि गठबंधन सरकार हर व्यक्ति को नजर में रखते हुए विकास कार्यों पर ध्यान दे रही है. यही कारण है कि सरकार की योजनाओं का सीधे रूप से आम लोगों को फायदा मिल रहा है.

पहलवानों का किया समर्थनवहीं भारतीय कुश्ती संघ अध्यक्ष बृजभूषण शरण सिंह की गिरफ्तारी को लेकर दिल्ली के जंतर-मंतर पर धरना प्रदर्शन कर रहे पहलवानों का समर्थन करते हुए नैना चौटाला ने कहा कि मैं और मेरी पार्टी पूरी तरह से इन खिलाड़ियों के साथ खड़े हैं.

मैं केन्द्र सरकार से आग्रह करती हूं कि इन खिलाड़ियों की आवाज को सुना जाएं और जल्द से जल्द इस मामले को निपटाया जाए ताकि ये खिलाड़ी खेल मैदान में अपना अभ्यास शुरू कर सकें.