जन्माष्टमी पर्व 26 अस्गत : जन्माष्टमी त्योहार पर करें ये मोरपंख से 3 उपाय, आप पर होगी पैसा की बरसात, बदल जाएगा आपका भाग्य

 
 जन्माष्टमी पर्व 26 अस्गत : जन्माष्टमी त्योहार पर करें ये मोरपंख से 3 उपाय, आप पर होगी पैसा की बरसात, बदल जाएगा आपका भाग्य

 इस वर्ष जन्माष्टमी का पर्व 26 अगस्त को मनाया जाएगा। जिसको लेकर मंदिरों व घरों में तैयारियां शुरू कर दी है। भगवान श्री कृष्ण का जन्मोत्सव बहुत ही धूम-धाम के साथ मनाया जाता है। हर साल जन्माष्टमी पर्व का इंतजार रहता है। जन्माष्टीम पर्व को लेकर बाजारों में धूम मची हुई। ज्योतिष शास्त्र के अनुसार जन्माष्टमी का पर्व हर वर्ष भाद्रपद माह के कृष्ण पक्ष की अष्टमी तिथि के दिन जन्माष्टमी का पर्व मनाया जाता है। 

जन्‍माष्‍टमी पर कर लें मोरपंख के ये उपाय, जीवन में कभी नहीं होगी धन की कमी  | keep morpankh on this place of home on janmashtami 2023 to get money and  happy

ज्योतिषचार्य पंडित नीरज शर्मा ने बताया कि जन्माष्टमी पर्व का भी विशेष महत्व है। मान्यता है कि इस दिन जगत के पालनहार भगवान श्री कृष्ण की विशेष पूजा-अर्चना की जाती है. साथ ही, इस दिन व्रत और भगवान श्री कृष्ण की उपासना की जाती है,  ऐसी मान्यता है कि इस दिन पूजा पाठ करने और व्रत आदि करने से साधक सांसारिक सुख की प्राप्ति होती है। इस दिन मोरपंख से किए   कुछ उपाय आपकी आर्थिक तंग को दूर कर सकते हैं। 

Janmashtami 2018: जानिए पूजा करने का सही मुहूर्त एवं समय | Krishna  Janmashtami 3rd September 2018: Date, Muhurat, Puja Vidhi, Mantras,  Fasting, Auspicious timings - Hindi Oneindia

आप जन्माष्टमी पर करें ये 3 उपाय 
राहु-केतु का असर हो जाता है खत्म
ज्योतिषचार्य पंडित नीरज शर्मा ने बताया कि अगर आपके काम बार-बार अटक जाते हैं, जॉब-कारोबार में कामयाबी नहीं मिल रही है तो इसकी वजह कुंडली में राहु-केतु का दोष हो सकता है। इस दोष को दूर करने के लिए जन्माष्टमी के दिन अपने बेडरूम की पश्चिमी दिशा में मोरपंख लगा लें, ऐसा करने से इन दोनों क्रूर ग्रहों के दुष्प्रभाव से मुक्ति मिल जाती है और काम संपन्न होने लगते हैं। 

Janmashtami 2024: मथुरा-वृंदावन में कृष्ण जन्माष्टमी की धूम, जानें तिथि-शुभ  मुहूर्त और इसके इतिहास की खास बातें | krishna janmashtami 2024 why we  celebrate history date shubh ...

वास्तु दोष का दूर करने का उपाय
ज्योतिषचार्य ने बताया कि किसी घर में अगर वास्तु दोष हो तो वहां पर अनेक समस्याएं शुरू हो जाती हैं, इस तरह के आवास में रहने वाले सभी लोग अक्सर परेशान ही रहते हैं। इस कमी को दूर करने के लिए जन्माष्टमी पर अपने घर मोर पंख लेकर आएं. इसके बाद भगवान कान्हा जी के साथ ही मोर पंख की भी पूजा करें। इस मोर पंख को घर में पूर्व दिशा में लगा दें. ऐसा करने से घर का वास्तु दोष दूर हो जाता है।  

आर्थिक संकट दूर करने का तरीका 
इसी के साथ ही जो लोग आर्थिक संकट से जूझ रहे हैं, उन्हें जन्माष्मी पर इस परेशानी से मुक्ति मिल सकती है। इस दिन भगवान श्रीकृष्ण की विधि विधान से पूजा करें, इसके साथ ही 21 दिनों तक मोर पंखों को पूजा घर में रखकर आराधना करें, इसके बाद 21वें दिन उन मोरपंखों को तिजोरी में रख दें। ऐसा करने से घर में समृद्धि बनी रहती है और धन का आगमन बढ़ जाता है।  

नोट : आपको बता दें कि ये जानकारी सामान्य मान्यताओं और जानकारियों पर आधारित है, हम इसकी पुष्टि नहीं करते हैं।