Indian Railway: ट्रेन में सफर करने से पहले नोट कर लें ये नंबर, एक कॉल में हर काम हो जाएगा आसान

भारत में ज्यादातर लोग ट्रेन से सफर करना पसंद करते है। कम किराएं और सुविधओं के लिए यात्री हमेशा ट्रेन को चुनते है।
 
ट्रेन में सफर करने से पहले नोट कर लें ये नंबर, एक कॉल में हर काम हो जाएगा आसान


Railway Toll Free Number: भारत में ज्यादातर लोग ट्रेन से सफर करना पसंद करते है। कम किराएं और सुविधओं के लिए यात्री हमेशा ट्रेन को चुनते है। लेकिन कई बार ट्रेन में यात्रा करते समय लोगों को कई परेशानियों का सामना करना पड़ता है। अगर आपको ट्रेन में यात्रा करते समय या यात्रा करने से पहले किसी भी तरह की कोई परेशानी हो तो आपके पास ये नंबर जरूर होना चाहिए। 


जिससे आप ट्रेन का स्टेटस और लाइव लोकेशन भी जान सकते है। तो सफर करने से पहले आप भारतीय रेलवे का ये नंबर जरूर नोट कर ले। इससे एक कॉल करने पर आपका हर काम आसान हो जाएगा। रेलवे से जुड़ी किसी भी जानकारी के लिए या ट्रेन में सफर करने के दौरान कोई परेशानी आने पर आप रेलवे के हेल्पलाइन नंबर 139 पर कॉल करें। अगर ट्रेन में कोई वेंडर किसी सामान के लिए आपसे पैसे लेने की कोशिश करता है।

तो आप 139 पर उसकी शिकायत कर सकते है। ट्रेन में अगर आपकी बर्थ पर कोई जबरदस्ती बैठ जाए तो आप उसकी शिकायत इस नंबर पर दे सकते है। इतना ही नहीं 139 पर कॉल करके आप मेडिकल इमरजेंसी जैसी सुविधाओं का लाभ ले सकते है। इसके अलावा आप इस नंबर के जरिए ट्रेन के रूट्स, और हॉल्ट, टिकट बुकिंग, कैंसिंल चार्ज जैसी जानकारियां भी ले सकते है।

बता दें कि यह नंबर टोल- फ्री है और आप इसका उपयोग अपनी शिकायत दर्ज कराने के लिए कर सकते है। रेलवे का ये टोल- फ्री नंबर कई प्रकार की सेवाएं प्रदान करता है। आप फोन कॉल करने के अलावा इस नंबर पर मैसेज भी भेज सकते है। इसके अलावा रेल दुर्घटनाओं में सहायता के लिए एक अलग से नंबर जारी किया गया है। रेल दुर्घटना की स्थिति में सहायता पाने के लिए सरकार के टोल फ्री नंबर 1072 पर कॉल करें।