Indian Railway: रेल यात्रियों के लिए खुशखबरी, रेलवे ने किया स्पेशल ट्रेनें चलाने का ऐलान

अगर आप भी रेल यात्री है तो आपके लिए अच्छी खबर है। अगर आप ट्रेन से घूमने का प्लान बना रहे हैं तो रेलवे ने बड़ा ऐलान कर दिया है। 
 
 रेल यात्रियों के लिए खुशखबरी, रेलवे ने किया स्पेशल ट्रेनें चलाने का ऐलान

Indian Railway: अगर आप भी रेल यात्री है तो आपके लिए अच्छी खबर है। अगर आप ट्रेन से घूमने का प्लान बना रहे हैं तो रेलवे ने बड़ा ऐलान कर दिया है। रेलवे ने यात्रियों को बड़ी सौागत दी है। रेलवे ने गर्मी की छुट्टियों के चलते बाड़मेर-साबरमती-बाड़मेर(2 जोड़ी) साप्ताहिक स्पेशल रेल सेवाओं का संचालन शुरू किया है। 

जोधपुर मंडल रेल प्रबंधक पंकज कुमार सिंह के मुताबिक गाडी संख्या 04819 बाडमेर-साबरमती साप्ताहिक स्पेशल रेलसेवा 23 अप्रैल 2024 से 25 जून 2024 तक (10 ट्रिप) बाडमेर से मंगलवार को दोपहर 13.00 बजे रवाना होकर 22.35 बजे साबरमती पहुंचेगी. वहीं गाड़ी संख्या 04820 साबरमती-बाड़मेर साप्ताहिक स्पेशल रेल सेवा 23 अप्रैल 2024 से 25 जून 2024 तक (10 ट्रिप) साबरमती से मंगलवार को 23.45 बजे रवाना होकर बुधवार को 10.30 बजे बाड़मेर पहुंचेगी.

यहां जानें रेल सेवा
पंकज कुमार सिंह के मुताबिक गाड़ीसंख्या 04817बाड़मेर-साबरमती साप्ताहिक स्पेशल रेल सेवा 28 अप्रैल 2024 से 30 जून 2024 तक (10 ट्रिप)बाड़मेरसे रविवार को 21.30 बजे रवाना होकर सोमवार 07.15 बजे साबरमती पहुंचेगी. वहीं 04817 बाडमेर-साबरमती साप्ताहिक स्पेशल रेल सेवा 28 अप्रैल 2024 से 30 जून 2024 तक (10 ट्रिप) साबरमती से सोमवार को 08.15 बजे रवाना होकर 17.55 बजे बाडमेर पहुंचेगी.

कहां होगा ठहराव
बाड़मेर-साबरमती-बाड़मेर साप्ताहिक रेल सेवा का ठहराव बाड़मेर,बायतु, बालोतरा, समदड़ी, मोकलसर, जालौर, मोदरान, मारवाड़ भीनमाल, रानीवाड़ा, धानेरा, भीलड़ी, पाटन, मेहसाणा और साबरमती रेलवे स्टेशन पर रहेगा.