Indian Railway: हरियाणा के रेल यात्रियों के लिए खुशखबरी, रेलवे ने दिया बड़ा तोहफा
Indian Railway: हरियाणा के रेल यात्रियों के लिए अच्छी खबर है। त्योहारी सीजन में ज्यादा भीड़ को देखते हुए भारतीय रेलवे ने बड़ा फैसला लिया है। इस कड़ी में यात्रियों को भीड़ से छुटकारा दिलाने के लिए रेलवे ने दो स्पेशल ट्रेनों का संचालन का तोहफा दिया है। ट्रेन नंबर 04546, अंबाला कैंट से बिलासपुर और ट्रेन नंबर 04670, अमृतसर से विशाखापत्तनम को हरी झंडी दिखा दी गई है।
अंबाला कैंट से बिलासपुर
ट्रेन नंबर 04546, अंबाला कैंट से बिलासपुर के लिए रात 10.35 बजे रवाना होकर 11.50 बजे पानीपत जंक्शन पर पहुंचेगी। यहां से रवाना होकर यह ट्रेन अगली रात 11.55 बजे बिलासपुर आगमन करेगी।
इन स्टेशनों पर ठहराव
बीच रास्ते यह ट्रेन दिल्ली सफदरजंग, पलवल, मथुरा जंक्शन, आगरा कैंट, ग्वालियर, दातिया, वीरांगना लक्ष्मीबाई झांसी जंक्शन, ललितपुर, बिना मलकहेड़ी, सुगौर, दमोह आदि विभिन्न स्टेशनों से होते हुए बिलासपुर पहुंचेगी।
अमृतसर से विशाखापत्तनम
ट्रेन नंबर 04670, अमृतसर जंक्शन से 5 सितंबर को दोपहर ढाई बजे रवाना होकर ब्यास, जालंधर सिटी, अंबाला कैंट होते हुए शाम 9. 18 मिनट पर पानीपत रेलवे स्टेशन पर पहुंचेगी।
यहां 2 मिनट के ठहराव के बाद यह ट्रेन वाया आदर्श नगर दिल्ली, मथुरा जंक्शन, आगरा कैंट, ग्वालियर जंक्शन, वीरांगना लक्ष्मी बाई झांसी स्टेशन, बीना, भोपाल के रास्ते नर्मदा पुरम, बैतूल, नागपुर, विजयवाड़ा से होते हुए विशाखापट्टनम पहुंचगी।