हरियाणा के नारनौल मे घोड़ी पर बैठा ताऊ ने निकाला भतीजी का बनवारा, हर तरफ हो रही है चर्चा

 
हरियाणा के नारनौल मे घोड़ी पर बैठा ताऊ ने निकाला भतीजी का बनवारा, हर तरफ हो रही है चर्चा 

नारनौल में एक ताऊ ने अपनी भतीजी की शादी के उपलक्ष्य में उसको बनवारा दिया। इसके बाद ताऊ ने लड़की के लिए घोड़ी मंगवाई और फिर गाजे-बाजे और डीजे के साथ उसका बनवारा निकाला। भतीजी की शादी पर दिए गए इस बनवारे की हर और चर्चा है। परिवार के रिश्तेदारों और परिचितों के लिए इस बनवारे में भोजन का आयोजन भी किया गया।

नारनौल के रेवाड़ी रोड, कैलाश नगर में निवासी रोहतास सैनी की बेटी सपना का 7 मार्च को विवाह होने वाला है। सपना ने नर्सिंग का कोर्स किया है और उसकी शादी महेंद्रगढ़ में रहने वाले एक युवक के साथ होने वाली है।

Narnaul Girl Marriage Banwara uncle niece's Video Update DJ Dance mare. |  नारनौल में ताऊ ने निकाला भतीजी का बनवारा,VIDEO: रिश्तेदारों-परिचितों को कराया  भोजन; डीजे पर नाचे ...

शादी से पहले परिवार और दोस्तों द्वारा खुशियां मनाई जा रही हैं। इसके तहत, मिठाई के व्यापारी मुंशी राम सैनी ने अपनी भतीजी सपना की शादी से पहले उसके लिए घोड़ी पर बैठाकर बनवारा निकाला।

बनवारे में रिश्तेदारों और परिजनों के अलावा जान पहचान के लोग भी शामिल हुए। इसमें डीजे की धुन पर लोगों ने नाच कर खुशियां मनाई। बनवारा रेवाड़ी रोड और कैलाश नगर के प्रमुख मार्गों से निकला गया था। शहर में इस बनवारे की हर ओर चर्चा है। लोगों का कहना है कि बेटी की शादी पर बनवारा निकालकर ताऊ ने लड़का-लड़की के बीच भेदभाव को खत्म करने का संदेश दिया है।

narnoul न्यूज

सपना के पिता रोहतास सैनी की चाय की दुकान है। उनके दो छोटे भाई हैं, जो कॉलेज में पढ़ रहे हैं। परिवार में यह पहली शादी है और पहली बार ही बेटी की शादी में बनवारा निकाला गया। परिवार और दोस्तों के बीच शादी का उत्साह और हर्ष बढ़ रहा है, और सपना भी मिले मान सम्मान से खुश है।