HTET Exam 2023: हरियाणा में HTET परीक्षा की तैयारी कर रहे आवेदकों के लिए आया बड़ा अपडेट, परीक्षा देने से पहले करना होगा ये काम

 
HTET Exam 2023: हरियाणा में HTET परीक्षा की तैयारी कर रहे आवेदकों के लिए आया बड़ा अपडेट, परीक्षा देने से पहले करना होगा ये काम

हरियाणा में शिक्षक बनने के लिए HTET परीक्षा की तैयारी कर रहे हैं उन आवेदकों के लिए बोर्ड की तरफ से ताजा अपडेट आई है। परीक्षा देने के लिए किन बातो का ध्यान रखना है वो अभी जान लेना बहुत जरूरी है।

 वरना आप परीक्षा देने से चूक सकते हो। यह परीक्षा साल मे एक बार आयोजित की जाती है ,जिसके लिए सितम्बर के आसपास आवेदन प्रक्रिया शुरु होती है और नवंबर या दिसंबर में परीक्षा आयोजित की जाती है।

 परीक्षा में शामिल होने के पात्र अभ्यर्थी हॉल टिकट (प्रवेश-पत्र/ एडमिट कार्ड)  बोर्ड की अधिकारिक वेबसाइट bseh.org.in से डाउनलोड कर सकते हैं। 

अभ्यर्थियों को प्रवेश-पत्र पर दर्शाए गए महत्वपूर्ण दिशा-निर्देशों को ध्यान से पढ़ना और समझ लेना होगा क्योंकि परीक्षा के दौरान उन्हें इनकी पालना सुनिश्चित करनी होगी।


एचटेट परीक्षा कब होगी

एचटेट परीक्षा हर साल नवंबर या दिसंबर में आयोजित की जाती है। जिसके लिए काम से काम १ महीना पहले आवेदन प्रक्रिया शुरु होती है।  यह परीक्षा पीआरटी,टीजीटी व पीजीटी स्तर पर करवाई जाती है। अभ्यर्थी इस बात का विशेष ध्यान रखें की प्रवेश-पत्र लेकर जाना अनिवार्य है।


एचटेट सम्बंधित महत्वपूर्ण जानकारी 

एचटेट परीक्षा के लिए अभ्यर्थी द्वारा ऑनलाईन आवेदन के समय पंजीकृत करवाए गए फोटोयुक्त पहचान-पत्र जिसका वर्णन अभ्यर्थी के प्रवेश-पत्र पर भी है, को मूल रूप से परीक्षा केंद्र पर पहचान हेतु साथ लेकर जाना अनिवार्य होगा। 

 अभ्यर्थी परीक्षा आरंभ होने से 140 मिनट पूर्व यानी दो घंटे 10 मिनट पूर्व परीक्षा केंद्र पर पहुंचना सुनिश्चित करें, ताकि परीक्षा केंद्र के मुख्य द्वार पर मेटल डिटेक्टर से तलाशी और बायोमीट्रिक डाटा कैप्चरिंग और अन्य अनिवार्य औपचारिकताएं समय पर पूरी की जा सकें


इन चीजों को परीक्षा केंद्र में ले जाने की है मनाही 

कोई भी अभ्यर्थी परीक्षा केंद्र के अंदर अंगूठी, बालिया, चेन, हार, लटकन, ब्रोच, किसी भी धातु की वस्तुएं जिनमें कैमरा, घड़ी, कैलकुलेटर, मोबाइल फोन, पेजर, ब्लूटूथ, ईयरफोन, पर्स, हैल्थ बैंड, इलेक्ट्रॉनिक्स गैजेटस, प्लास्टिक पाउच, कोरा या मुद्रित कागज, लिखित चिट आदि नहीं ले जा सकता।


महिला उम्मीदवारों को ये है छूट

महिला उम्मीदवारों को परीक्षा केंद्र में  मंगलसूत्र, बिंदी व सिंदूर लगाने की अनुमति होगी। वहीं, धार्मिक प्रतीक चिह्नों को साथ रखने की अनुमति दी गई है। 

अभ्यर्थी इस बारे विशेष ध्यान रखें कि प्रवेश-पत्र पर पंजीकरण के समय अपलोड किया गया रंगीन फोटो लगाकर व राजपत्रित अधिकारी से सत्यापित करवाकर परीक्षा केंद्र पर लेकर जाना अनिवार्य है।