HSSC Group D : हरियाणा में ग्रुप डी उम्मीदवारों के लिए जरुरी अपडेट, आज रात को बंद हो जाएगा पोर्टल
Feb 29, 2024, 21:28 IST
HSSC Group D : जिन उम्मीदवारों ने अपने विवरणों में कोई शुद्धि करनी है वे आज रात 11:55 बजे तक अपनी करेक्शन कर सकते हैं ।
साथ ही जनरल कटेगरी के ऐसे कैंडिडेट जिनके मार्क्स 38 से 47.5 के बीच हैं वे भी पोर्टल पर जाकर अपना विवरण अपडेट कर सकते हैं ।