HSSC Group D Cut Off: हरियाणा में ग्रुप डी का रिजल्ट की Cut Off को लेकर श्वेता ढुल ने उठाए सवाल

 
HSSC Group D Cut Off: हरियाणा में ग्रुप डी का रिजल्ट की Cut Off को लेकर श्वेता ढुल ने उठाए सवाल

HSSC Group D Cut Off: हरियाणा में ग्रुप डी के 10 हजार से ज्यादा पदों पर भर्ती के रिजल्ट जारी कर दिया गया है। हरियाणा कर्मचारी चयन आयोग की तरफ से देर रात यह रिजल्ट जारी किया गया है।

हरियाणा कर्मचारी चयन आयोग की तरफ से ग्रुप डी भर्ती को लेकर नोटिफिकेशन जारी किया गया था जिसके बाद इसकी परीक्षा के बाद रिजल्ट पर हाईकोर्ट में मामला पहुंच गया था।

अब हरियाणा कर्मचारी चयन आयोग की तरफ से कानूनी सलाह के बाद रिजल्ट जारी कर दिया गया है। लोकसभा चुनाव से ठीक पहले 10 हजार से ज्यादा पदों पर भर्ती रिजल्ट जारी हो गया है और जल्द ही नियुक्ति होगी।

हरियाणा कांग्रेस नेत्री और नौकरियों को लेकर आवाज उठाने वाली श्वेता ढुल ने ग्रुप डी भर्ती को लेकर सवाल उठाए हैं। 

उन्होने सोशल मीडिया पर लिखा है कि जैसा कि अंदेशा था कि कट ऑफ बहुत ज़्यादा जाएगी. ग्रुप C का रिजल्ट पहले दे देते , TGT का दे देते, yes no का ऑप्शन दे देते तो कट ऑफ कम जाती. अब इनमे से अधिकांश ग्रुप C और TGT में सेलेक्ट हो जाएंगे. ग्रुप D खाली रह जाएगी!! और बच्चे बेरोज़गार !! लेकिन ये सरकार खुद की पीठ थपथपाकर बताती रहेगी कि इतने ग्रुप D में लगा दिए उतने C में. बच्चे जानते हैँ आपने क्या किया है. मार्केटिंग कितनी ही कर लीजियेगा. Media में कितना ही भुनाने की कपशिश कर लीजियेगा, हरियाणा का युवा इसके लिए आपको माफ़ नहीं करेगा. #श्वेता_ढुल