HKRN Jobs 2024: हरियाणा में कौशल रोजगार के जरिये बड़े स्तर पर नियुक्तियों की तैयारी, जल्दी चेक करें ईमेल

 
HKRN Jobs 2024: हरियाणा में कौशल रोजगार के जरिये बड़े स्तर पर नियुक्तियों की तैयारी, जल्दी चेक करें ईमेल

HKRN Jobs 2024: हरियाणा समेत देशभर में लोकसभा चुनाव का बिगुल बजने वाला है। इससे पहले हरियाणा में बड़े बदलाव की तैयारी चल रही है। हरियाणा में सीएम बदलने के बाद अब आईएएस, आईपीएस और एचसीएस अफसरों के तबादले किये गए हैं।

इधर सूचना मिल रही है कि हरियाणा कौशल रोजगार निगम में भी युवाओं की नौकरियों को लेकर बड़े स्तर पर तैयारी चल रही है। युवाओं को नियुक्ति पत्र दिये जा रहे हैं। आचार संहिता लगने से पहले ही इन लोगों को भर्ती की तैयारी है।

बताया जा रहा है कि युवाओं के पास नियुक्ति के लिए ईमेल या फिर मोबाइल पर मैसेज के जरिये संदेश भेजे जा रहे हैं। जिन युवाओं ने रोजगार कौशल में भर्ती के लिए आवेदन किया है वो अपनी रजिस्टर्ड ईमेल और मोबाइल पर मैसेज जरुर चेक कर लें।