हरियाणा में भीषण गर्मी का प्रकोप जारी, पशुओं को हीट वेव से बचाव के लिए बरते सावधानी

 
हरियाणा में भीषण गर्मी का प्रकोप जारी, पशुओं को हीट वेव से बचाव के लिए बरते सावधानी

उपायुक्त प्रदीप दहिया ने कहा कि हरियाणा राजस्व एवं आपदा प्रबंधन विभाग ने आमजन के साथ-साथ पशुधन को भी हीट-वेव से बचाने के लिए जरूरी दिशा निर्देश जारी किए हैं। 

गर्मी व लू से बचने के लिए नागरिकों के साथ ही पशुओं को भी गर्मी से बचाव करना है। पशुओं को भी दोपहर के समय बाहर व खेत में ले जाने से बचें।

उन्होंने कहा कि पशुपालन विभाग को पशुओं का भी विशेष ध्यान रखने के निर्देश दिए गए हैं। आमजन के साथ-साथ पशुओं के पीने के पानी के लिए विशेष प्रबंध किया जाए। 

उपायुक्त ने संबंधित अधिकारियों को निर्देश दिए कि वे गर्मी के मौसम के दृष्टिगत पशुओं में आने वाली बीमारियों के लक्षण व उससे बचाव के बारे में पशुपालकों को जागरूक करें। 

पशुओं को सुरक्षित रखने हेतु टीकाकरण का कार्य नियमित रूप से संचालित किया जाए और साथ ही केन्द्रों पर आवश्यक दवाओं का भंडार सुनिश्चित हो। 

उन्होंने कहा कि किसानों एवं पशुपालकों को सलाह दी गई है कि पशुओं का शेड खुला एवं हवादार होना चाहिए तथा शेड की छत ऊंची होनी चाहिए, अगर शेड की छत टीन की बनी है तो उस पर पराली आदि की परत डाल देनी चाहिए ताकि शेड के अन्दर का तापमान कम रहे।