हरियाणा से दिल दहला देने वाली घटना, मां को डंडे से मौत के घाट उतार कर बेटे ने चूमा फांसी का फंदा ​​​​​​​

 
wqefqwefqwfggf

हरियाणा के जींद जिले से एक दिल दहला देने वाली घटना सामने आई है. जहां गांव जाजनवाला में एक कलयुगी बेटे ने पहले तो डंडा मारकर अपनी मां को मौत के घाट उतार दिया और उसके बाद फांसी का फंदा लगाकर खुद की जिंदगी खत्म कर ली। 

. मामले की सूचना मिलते ही सदर थाना नरवाना पुलिस मौके पर पहुंची और दोनों शवों को कब्जे में लेकर सिविल अस्पताल में पोस्टमार्टम के लिए भिजवा दिया.

नशे का आदी था युवक

मिली जानकारी के अनुसार, जाजनवाला निवासी सोनू नशे का आदी था और इस बात को लेकर अक्सर दोनों मां- बेटे में झगड़ा रहता था. आज दोनों के बीच फिर से झगड़ा हो गया और गुस्से से लाल सोनू ने लाठी उठाकर अपनी मां के सिर पर दे मारी.

लाठी लगने से उसकी मां की मौके पर ही मौत हो गई. झगड़े की आवाज सुनकर मौके पर पहुंचे पड़ोसी जब उसकी मां को संभाल रहे थे तो सोनू ने खुद को कमरे के अंदर बंद कर फांसी का फंदा लगा लिया. 

मौके पर पहुंची पुलिस ने बताया कि सोनू के पिता की कई साल पहले मौत हो चुकी है. मृतक सोनू नशे का आदी था और अक्सर दोनों मां-बेटे के बीच इस बात को लेकर झगड़ा रहता था. मामले की जांच कर रहे एसआई नरेश कुमार ने बताया कि परिजनों के बयान दर्ज किए जा रहे हैं.