HBSC:हरियाणा बोर्ड की 12वीं कक्षा के परीक्षा परिणाम पर बड़ी अपडेट, पूरी जानकारी जाने

12वीं और 10वीं के परीक्षार्थियों का इंतजार अब खत्म हुआ। 15 मई को(HBSC )परिणाम घोषित किया जाएगा। पिछली वर्ष 49वें दिन परिणाम घोषित किया गया था जबकि इस वर्ष 15 मई को परीक्षा संपन्न हुए 48 दिन हो जाएंगे। यानी 48वें दिन परिणाम घोषित किया जाएगा। बोर्ड के पास 10वीं और 12वीं दोनों परीक्षा परिणाम तैयार है। हर बार हरियाणा
विद्यालय शिक्षा बोर्ड दोनों परिणाम अलग-अलग घोषित करता है। मगर इस बार सीबीएसइ की तर्ज पर दोनों परिणाम एक ही साथ घोषित करने की भी योजना है। हालांकि सोमवार सुबह होने वाली बैठक में तय किया जाएगा कि परिणाम अलग-अलग घोषित करें या एक साथ। मगर 15 मई सोमवार(HBSC) को 12वीं का परिणाम घोषित किया जाना तय है।
27 फरवरी से 28 मार्च के बीच हरियाणा विद्यालय शिक्षा बोर्ड की दसवीं और 12वीं की परीक्षाएं हुई थी। नवनियुक्त बोर्ड चेयरमैन डा. वीपी यादव ने अपने(HBSC ) कार्यकाल में पहली बार परीक्षाएं कराते हुए नकल रोकने का ऐसा फार्मूला निकाला की अधिकतर जगह दीवारों, छतों से नकल कराने वाले ही गायब हो गए। उन्होंने प्रश्न पत्रों पर तीन जगह क्यूआर कोड और क्रास में यूनिक आइडी के अलावा सभी प्रश्न पत्रों पर अलग यूनिक नंबर दिया। जिससे जहां से भी पेपर आउट या लीक हुआ,
उसका तुरंत पता लग गया। वहां परीक्षार्थियों और बाहरी युवकों पर कार्रवाई की गई। जिस कारण नकल पर काफी हद तक अंकुश लगा। इस(HBSC ) बार 6,43,071 परीक्षार्थियों ने 10वीं-12वीं की परीक्षा दी। इनमें दसवीं में 2,96,329 और 12वीं में 263409 परीक्षार्थी प्रविष्ठ हुए। 73240 ने ओपन से दसवीं, 12वीं की परीक्षा दी।
बोर्ड उड़नदस्तों ने इस बार 1819 नकलची पकडे़, जिनके यूएमसी दर्ज किए गए। इसके अलावा 24 प्रतिरूपण(HBSC) के केस भी दर्ज किए गए। अब परिणाम की तैयारी हो गई है। हरियाणा विद्यालय शिक्षा बोर्ड के पदाधिकारी एचटेट की तर्ज पर रिकार्ड समय में परिणाम की घोषणा की तैयारी कर रहे है। इसी के तहत उत्तरपुस्तिकाओं की जांच का कार्य पूर्ण हो चुका है और अब परिणाम तैयार किया जा रहा है। बोर्ड की एजेंसिया इस कार्य में जुटी हैं।
वर्जन:::
12वीं का परीक्षा परिणाम तैयार है और सोमवार यानी 15 मई को घोषित(HBSC ) किया जाएगा। 10वीं का परिणाम भी तैयार है और साथ ही घोषित किया जा सकता है। परिणाम अलग-अलग घोषित किया जाए या एक साथ इस संदर्भ में सुबह बैठक कर फैसला लेंगे। बच्चों ने जो उत्तरपुस्तिका में किया, उसी आधार पर परिणाम घोषित किया जा रहा है। नियमानुसार परीक्षार्थियों को ग्रेस माक्र्स में भी दिए गए है।
डा. वीपी यादव, चेयरमैन
हरियाणा विद्यालय शिक्षा बोर्ड
10वीं रिजल्ट की तारीखें
कब-कब घोषित हुआ हरियाणा बोर्ड की 10वीं कक्षा का परिणाम
वर्ष परीक्षा शुरू होने की तिथि समाप्ति तिथि परिणाम घोषित
2023 27 फरवरी 28 मार्च —
2022 30 मार्च 27 अप्रैल 2022 17 जून
2020 04 मार्च 27 मार्च 2020 —
2019 08 मार्च 30 मार्च 2019 17 मई
2018 08 मार्च 31 मार्च 2018 21 मई
2017 07 मार्च 25 मार्च 2017 22 मई
2016 मार्च अप्रैल 22 मई
2015 04 मार्च 18 मार्च 05 मई
———–
कब-कब घोषित हुआ हरियाणा बोर्ड की 10वीं कक्षा का परिणाम
वर्ष परीक्षा शुरू होने की तिथि समाप्ति तिथि परिणाम घोषित
2023 27 फरवरी 28 मार्च 15 मई
2022 30 मार्च 27 अप्रैल 15 जून
2020 04 मार्च 31 मार्च —
2019 07 मार्च 03 मार्च 15 मई
2018 07 मार्च 03 अप्रैल 18 मई
2017 07 मार्च 07 मार्च 18 मई
2016 मार्च अप्रैल 18 मई
2015 04 मार्च 27 मार्च 05 मई