Haryana: हरियाणा में युवक को गोली मारकर उतारा था मौत के घाट, अब दो आरोपी हुए गिरफ्तार
Haryana News: हरियाणा के रोहतक में एक युवक की हत्या करने के मामले में पुलिस ने दो आरोपियों को गिरफ्तार किया है। दोनों आरोपी पांच दिन के रिमांड पर है। पुलिस मामले में आरोपियों से पूछताछ कर रही है। बीते 22 मार्च को गांव सुनारिया कला निवासी युवक को गोली मार दी गई। जिसके बाद उसे पीजीआईएमएस में भर्ती करवाया गया। लेकिन यहां डॉक्टरों ने उसे मृत घोषित कर दिया।
मृतक युवक की पहचान रविन्द्र निवासी सुनारिया कला के रुप में हुई। जिसके बाद मृतक युवक के पिता दिलबाग की शिकायत के आधार पर थाना शिवाजी कॉलोनी में केस दर्ज कर जांच शुरू की गई। प्रारंभिक जांच में सामने आया कि रविन्द्र उर्फ बिन्द्र खेतीबाड़ी का काम करता है। 22 मार्च को रविन्द्र उर्फ बिन्द्र दोपहर करीब 1:30 बजे खाना खाकर अपने घर से बाहर घूमने गया हुआ था। कुछ देर बाद गोली चलने की आवाज सुनाई दी।
दिलबाग ने बाहर आकर देखा तो रविन्द्र को उसके दोस्त गाड़ी में डाल रहे थे, जिसे ट्रामा सेंटर ले जाया गया। जांच के दौरान सीआईए-2 स्टाफ की टीम ने छापेमारी करते हुए आरोपी अक्षय व मोहित उर्फ माया निवासीगण सुनारिया कला को गिरफ्तार किया। आरोपियों का पुराना आपराधिक रिकार्ड रहा है।
आरोपियों के खिलाफ हत्या के प्रयास, मारपीट आदि के करीब 5-6 मामले दर्ज है। जिसके बाद पुलिस ने आरोपियो को गिरफ्तार कर अदालत में पेश किया, जहां से उन्हें पांच दिन के रिमांड पर लिया गया। पुलिस मामले में आरोपियों से पूछताछ कर रही है। साथ ही वारदात में शामिल सामान को बरामद करने का प्रयास किया जाएगा। पुलिस मामले की गहनता से जांच कर रही है।