हरियाणा के पानीपत मे शादी से 4 दिन पहले युवती हुई प्रेमी संग फरार, जाने पूरा मामला
Haryana News: पानीपत जिले के मतलौडा कस्बे में एक युवती अपनी शादी से 4 दिन पहले घर छोड़कर फरार हो गई है। लड़की गांव के ही निवासी प्रेमी के साथ भाग गई है। शादी वाले घर में मेहमान आए हुए हैं और घर पर शादी की सभी रस्में चल रही हैं। रात के समय परिवार के सभी सदस्य सो गए हैं। इसी बीच, लड़की ने सभी को चकमा देते हुए फरार हो गई। सुबह होते ही परिजनों ने इसका पता लगाया। मामले की शिकायत पुलिस को दी गई है।
मतलौडा थाने के प्रभारी इंस्पेक्टर वजीर सिंह ने बताया कि शिकायत के आधार पर आरोपी युवक के खिलाफ बहला-फुसला कर भगा ले जाने का केस दर्ज कर लिया है। दोनों की तलाश जारी है।
12 मार्च को आनी थी बारात
मतलौडा थाना पुलिस को दी शिकायत में एक युवक ने बताया कि वह थाना क्षेत्र के नोहरा गांव का रहने वाला है। वे 4 भाई-बहन है। उससे छोटी बहन है। जिसकी उम्र करीब 22 साल है। जिसकी शादी 12 मार्च 2024 को होनी है। जोकि बीती रात यानी 7 मार्च से संदिग्ध परिस्थितियों में लापता हो गई थी।
जिसका पता शुक्रवार अलसुबह उस वक्त लगा, जब परिजन उठे। परिजनों को लड़की की तलाश शुरू की। हर संभावित ठिकानों पर तलाश की गई, लेकिन नहीं मिली। उसके फ्रैंड सर्कल, रिश्तेदारियों, जानकारों के यहां भी पूछताछ की गई, कोई पता नहीं लगा। इसी बीच परिजनों को तलाश के दौरान पता लगा कि लड़की गांव के ही रहने वाले निखिल उर्फ जोनी के साथ कही चली गई है।