हरियाणा में कौशल निगम में नौकरी लगवाने के नाम पर महिला से 16 लाख रुपये की धोखाधड़ी, जाने पूरा मामला

 
हरियाणा में कौशल निगम में नौकरी लगवाने के नाम पर महिला से 16 लाख रुपये की धोखाधड़ी, जाने पूरा मामला 

Haryana News : हरियाणा के कैथल में एक महिला के साथ धोखाधड़ी की घटना सामने आई है, महिला से श्रम कल्याण बोर्ड की मजदूरी कॉपी नवीनीकरण कराने और उसके जान पहचान के तीन लोगों को कौशल निगम में नौकरी लगवाने के नाम पर 16 लाख रुपए की धोखाधड़ी कर ली। महिला ने सिविल लाइन थाना में शिकायत दर्ज कराई है।

शिकायत में बताया गया है कि गांव किच्छाना निवासी महिला संतरो ने बताया कि वह शहर के लघु सचिवालय में हरियाणा भवन एवं श्रम कल्याण बोर्ड की मजदूरी कापी का नवीनीकरण करवाने के लिए आई थी। जब वह सचिवालय के गेट के पास आई तो उसे हाबड़ी निवासी पवन मिला। वह उसे कहने लगा कि उसकी प्रशासन में अच्छी जान पहचान है। वे कॉपी का भी नवीनीकरण करवा देगा।

उसने बताया कि योजना में जो भी मकान मरम्मत आदि का लाभ दिलवा देगा। इसके बाद उसने 10 हजार रुपए की मांग की। वह उसके बहकावे में आ गयी तो आरोपी पवन उसे कहने लगा यदि आपका कोई और रिश्तेदारी हो तो उसे भी इस स्कीम का लाभ दिलवा देगा। इसका प्रति व्यक्ति 10 हजार हजार रुपए लगेगा। आरोपी 2 लाख 41 हजार 700 रुपए ऑनलाइन माध्यम से ले गया। इसके साथ ही 5 लाख 20 हजार रुपए कई बार में नकदी ले गया।

संतरो ने बताया कि इसके बाद आरोपी कहने लगा कि उसकी सरकार में अच्छी पहुंच है और कौशल रोजगार निगम नौकरी लग रही है। यदि कोई सगा संबंधी युवक हो उसे कौशल स्कीम के तहत नौकरी दिलवा देगा। उसने 9 लाख रुपए उसके तीन निजी लाेगाें का उसके माध्यम से कौशल स्कीम के तहत नौकरी लगवाने के नाम से चार महीने पहले ले लिए।

उसने बताया कि आरोपी ने करीब 16 लाख रुपए की धोखाधड़ी की लेकिन रोजगार नहीं दिलवाया। इसलिए उसके ​खिलाफ कानूनी कार्रवाई की जाए। सिविल लाइन थाना के जांच अ​अधिकारी शीला वंती ने बताया कि आरोपी के पवन के ​खिलाफ धोखाधड़ी का केस दर्ज कर लिया है। आगामी जांच जारी है। सिविल लाइन थाना में शिकायत दर्ज कराई गई है और आरोपी के खिलाफ कानूनी कार्रवाई की जा रही है।