Haryana Weather Update: हरियाणा में तापमान हुआ 40 के पार, जानें आने वाले दिनों में कैसा रहेगा मौसम

हरियाणा और पंजाब के लोग इन दिनों जबरदस्त गर्मी का सामना कर रहे हैं। आने वाले दिनों में इन राज्यों में भीषण गर्मी पड़ने वाली है।
 
Haryana Weather Update

Haryana Weather Update: हरियाणा और पंजाब के लोग इन दिनों जबरदस्त गर्मी का सामना कर रहे हैं। आने वाले दिनों में इन राज्यों में भीषण गर्मी पड़ने वाली है। हरियाणा और पंजाब में शनिवार को गर्म मौसम की स्थिति बनी रही और राज्यों के अधिकांश हिस्सों में अधिकतम तापमान 40 डिग्री सेल्सियस से ऊपर दर्ज किया गया।

हरियाणा के मौसम का हाल

चौधरी चरणसिंह हरियाणा कृषि विश्वविद्यालय हिसार के कृषि मौसम विज्ञान विभाग के मुताबिक, हरियाणा राज्य में 8 मई से 12 मई तक मौसम आमतौर पर खुश्क व गर्म रहा। इस दौरान दिन का तापमान सामान्य से अधिक रहा तथा आज 12 मई को एचएयू हिसार की कृषि मौसम वेधशाला में दिन का तापमान 42 डिग्री रिकार्ड किया गया जो इस सीजन का अब तक का सब से अधिक तापमान दर्ज किया गया है जबकि रात्रि तापमान 18 डिग्री सेल्सियस दर्ज किया गया।

14 व 15 मई को राज्य में ज्यादातर क्षेत्रों में मौसम खुश्क

मौसम विभाग का कहना है कि पश्चिमिविक्षोभ के आंशिक प्रभाव से राज्य में बीच-बीच में आंशिक बादलवाई व धूल भरी हवाएं चलने तथा उत्तर व दक्षिण क्षेत्रों में कुछ एक स्थानों पर को हवाओं व गरजचमक के साथ छिटपुट बूंदाबांदी की भी संभावना है। 

परंतु 14 व 15 मई को राज्य में ज्यादातर क्षेत्रों में मौसम खुश्क व गर्म रहने तथा दिन के तापमान में बढ़ोतरी होने की संभावना है। इस दौरान बीच बीच में पश्चिमी हवाएं चलने की संभावना है। परंतु 16 मई रात्रि से राज्य में पश्चिमीविक्षोभ के आंशिक प्रभाव से मौसम में फिर से बदलाव की संभावना बन रही है।