Haryana Weather Update: हरियाणा में अब 5 मई की रात को दिखेगा एक और पश्चिमी विक्षोभ का असर, जानिए क्या है मौसम का पूर्वानुमान

 
Haryana Weather

Haryana Weather Update:  हरियाणा राज्य में पश्चिमीविक्षोभ के  प्रभाव से 27अप्रैल से लगातार मौसम  परिवर्तनशील रहा।

इस दौरान पश्चिमीविक्षोभ तथा अरबसागर से आई नमी वाली हवायों के संयुक्त प्रभाव से 27अप्रैल से 3 मई के दौरान राज्य के ज्यादातर क्षेत्रों में हवाओं व गरजचमक के साथ हल्की से मध्यम बारिश दर्ज की गई

तथा विशेषकर दिन के तापमान में सामान्य से लगभग 10 डिग्री सेल्सियस तक गिरावट दर्ज किया गया तथा रात्रि तापमान में हल्की बढ़ोतरी दर्ज की गई। 


मौसम पूर्वानुमान पश्चिमिविक्षोभ के आंशिक प्रभाव  से राज्य में 7 मई तक मौसम परिवर्तनशील बने रहने की संभावना है।

इस दौरान 4 व 5 मई को  बीच-बीच में ज्यादातर क्षेत्रों में आंशिक बादलवाई तथा कुछ एक स्थानों पर गरजचमक के साथ छिटपुट बूंदाबांदी या हल्की बारिश की संभावना है

परंतु 5 मई रात्रि से एक ओर पश्चिमी विक्षोभ के आने से 6 व 7 मई को भी राज्य के ज्यादातर क्षेत्रों में हवायों व गरज चमक के साथ हल्की से मध्यम बारिश की संभावना बन रही है।

इस दौरान कुछ एक स्थानों पर तेज बारिश की भी संभावना है। इस के बाद 8 मई से राज्य में मौसम आमतौर पर खुश्क हो जाने की संभावना है।

चौधरी चरणसिंह हरियाणा कृषि विश्वविद्यालय हिसार के कृषि मौसम विज्ञान विभाग के अध्यक्ष  डॉ मदन खीचड़ ने ये जानकारी दी