Haryana Weather: तीन घंटे की लगातार बारिश से पानी-पानी हुआ हरियाणा, जानें कल कैसा रहेगा मौसम
Haryana Weather: तीन घंटे की लगातार बारिश से पानी-पानी हुआ हरियाणा, जानें कल कैसा रहेगा मौसम
हरियाणा के कई जिलों में मंगलवार को झमाझम बारिश हुई। जिसके वजह से कई इलाकों में भारी जलभराव हुआ और लोगों को परेशानियों का सामना करना पड़ा। शाम को भी आसमान में काले बादल छाए हुए हैं। अगले कुछ घंटों में फिर से बारिश हो सकती है। वहीं मौसम विभाग ने 21 अगस्त के मौसम को लेकर ताजा अपडेट जारी किया है।
मौसम विभाग का कहना है कि बुधवार को हरियाणा के कई जिलों में बारिश हो सकती है। हालांकि, मौसम विभाग ने 21 अगस्त के लिए भारी बारिश का जो अलर्ट पहले जारी किया था। अब वो हटा दिया है। ऐसे में कल का मौसम सामान्य रहने की संभावना जताई जा रही है। वहीं खबरों की मानें, तो मानसून 19 अगस्त की रात से एक्टिव हो गया है। जिसके चलते इस पूरे हफ्ते बारिश की संभावना बनी हुई है। कल भारी होगी या नहीं। इसके बारे में मौसम विभाग की ओर से जारी होने वाले अलर्ट का इंतजार करना होगा।
बुधवार के तापमान की बात करें तो अधिकतम तापमान 33 डिग्री और न्यूनतम तापमान 27 डिग्री सेल्सियम रहने की संभावना जताई जा रही है। मौसम वैज्ञानिकों का कहना है कि अगर मंगलवार की देर रात तक बारिश हुई ते तापमान में गिरावट देखने को मिल सकती है।
बारिश की वजह से अंडरपास में फंसी स्कूल बस
दरअसल, मंगलवार को लगातार तीन से चार घंटे भारी बारिश हुई। जिसकी वजह से रेवाड़ी के अंडरपास में पानी भर गया। जिसमें स्कूल बच्चों से भरी बस फंस गई। स्थानीय लोगों ने तुरंत मौके पर पहुंचकर बच्चों को बस से सुरक्षित बाहर निकाला। इसके अलावा हिसार में भी भारी जलभराव देखने को मिला।
haryana weather, haryana news, haryana weather news, haryana kal ka mausam, haryana weather update