Haryana Weather: हरियाणा में भीषण गर्मी से मिलेगी राहत, 3 दिन बाद फिर बरसेंगे बादल
Haryana Weather updates: हरियाणा में मई का महीना शुरू होते ही गर्मी ने अपना प्रचंड रूप दिखाना शुरू कर दिया है। बढ़ती गर्मी से लोग परेशान है। प्रदेश में अब गर्मी और लू का कहर देखने को मिल रहा है। दिन में चिल्लाती धूप लोगों का जीना मुहाल कर रही है। ऐसे में हरियाणा के लोगों को इस गर्मी से जल्द ही राहत मिलने वाली है।
हरियाणा के मौसम को लेकर मौसम विभाग ने ताजा अपडेट दिया है। मौसम विभाग के मुताबिक कमजोर पश्चिम विक्षोभ की सक्रियता के कारण 11 मई से कई इलाकों के मौसम में बदलाव आ सकता है। मौसम विभाग के अनुसार आमतौर पर 10 मई तक प्रदेश में मौसम शुष्क रहेगा और दिन के तापमान में बढ़ोतरी दर्ज की जाएगी।
तापमान में होने वाली बढ़ोतरी के कारण कई स्थानों पर हल्के बादल भी देखने को मिलेंगे। पश्चिमी विक्षोभ के आंशिक प्रभाव के चलते 10 मई से मौसम में बदलाव देखा जा सकता है, जिसके चलते 10 मई की रात से 12 मई तक हवाएं चलने के अलावा गरज-चमक के साथ कुछ स्थानों पर बूंदाबांदी और हल्की बारिश होने के आसार बने हुए है।