Haryana: सड़क पर निकली बेरोजगारी की बारात, DJ पर थिरके बेरोजगार युवा

 
 Haryana: सड़क पर निकली बेरोजगारी की बारात, DJ पर थिरके बेरोजगार युवा
Haryana: शादी बारात के बारें में तो आपने सुना ही होगा। लेकिन क्या कभी आपने बेरोजगारी की बारात के बारे में सुना है। जी हां कुछ ऐसा ही हुआ करनाल में। यहां बेरोजगार युवकों ने ग्रुप-C में जॉइनिंग को लेकर बेरोजगारों की बारात निकाली। इस दौरान युवक बीच सड़क पर ‘दूल्हे का सेहरा सुहाना लगता है’ गाने में नाचते हुए दिखे। 

बता दें कि हरियाणा के करनाल में शनिवार को युवाओं ने ग्रुप-C में जॉइनिंग को लेकर बेरोजगारों की बारात निकाली। बारात पुराने बस स्टैंड के पास कर्ण पार्क कर शहर के प्रमुख मार्गों पर निकली। साथ ही बारात की तरह युवाओं ने सड़क पर दूल्हे का सेहरा सुहाना लगता है गाना बजाकर डांस किया। प्रदर्शन की अगुवाई कर रहे जयहिंद सेना के प्रमुख नवीन जयहिंद ने डांस कर रहे युवाओं पर नोट भी उड़ाए। 

वहीं प्रदर्शन कर रहे युवाओं का कहना है कि सरकार ने सिर्फ युवाओं को गुमराह करने का काम किया है। युवा कॉमन एलिजिबिलिटी टेस्ट (CET) के पेपर क्लियर कर चुके हैं, उसके बाद भी भर्तियां नहीं हो पाई हैं और बेरोजगार युवा सड़कों पर भटक रहे हैं। देश में बेरोजगारी का मुद्दा बढ़ता जा रहा है। इसी के चलते युवाओं ने चुनाव से पहले यह बेरोजगारी की बारात निकालते हुए अपना रोष प्रकट किया