Haryana Roadways: हरियाणा रोडवेज बस कंडक्टर को सलाम, सफर में व्यक्ति को आया हार्ट अटैक, तो CPR तकनीक से बचाई जान

 
sadfgwefgwg

हरियाणा के कैथल में रोडवेज बस में यात्रा कर रहे एक व्यक्ति को अचानक हार्ट अटैक आ गया। बस में कंडक्टर ने तुरंत सीपीआर तकनीक देकर यात्री की जान बचा दी।

इस पर GM अजय गर्ग ने कंडक्टर की प्रशंसा करते हुए काम की सराहना की है। अब यह यात्री बिल्कुल ठीक और अपने घर सकुशल पहुंच गया है।

कैथल डिपो में कार्यरत कंडक्टर सतीश कुमार ने बताया कि दोपहर के समय वह कमालपुर से कलायत जा रहे थे। इसके बाद बड़सीकरी से एक यात्री अश्विनी उनकी बस में चढ़ा।

बस में चढ़ने के कुछ ही समय बाद अश्वनी को हार्ट अटैक आ गया। इसके बाद उसने सीपीआर तकनीक दी। जिससे उसकी जान बच गई।

सरकारी स्कूल में टीचर है व्यक्ति
 

अश्विनी कलायत के रहने वाले हैं और बढ़सीकरी के राजकीय स्कूल में टीचर है। वह स्कूल से घर जाने के लिए ही बस में चढ़ा था।

इस कार्य के बाद रोडवेज जीएम अजय गर्ग ने इन कर्मचारियों को बधाई दी है और आगे भी इसी तरह से कार्य करते रहने की लिए प्रेरित किया।