Haryana Roadways Bus Pass: हरियाणा में बुजुर्गों की हुई मौज, रोडवेज बसों में लगेगा आधा किराया, बनाना होगा ये कार्ड

प्रदेश सरकार द्वारा बुजुर्गों का सफर किफायती बनाने के लिए किराए में 50 फीसदी छूट दी गई है। रोडवेज की बसों में सफर के दौरान किराए में छूट पाने वाले 60-65 वर्ष की आयु के बुजुर्गों के सेंट्रलाइज पास परिवहन विभाग द्वारा बनाए जा रहे हैं। इसके लिए बुजुर्गों को चक्कर काटने की आवश्यकता नहीं है। वे किसी भी सीएससी सेंटर पर अपनी फैमिली आईडी, एक फोटो और इसके अलावा एक आईडी प्रूफ के साथ पोर्टल पर आवेदन कर सकते हैं। भिवानी में जिला परिवहन विभाग को पास के लिए 1409 एप्लीकेशन प्राप्त हुई थीं तथा 872 बुजुर्ग इस योजना का लाभ उठा रहे हैं। यातायात प्रबंधक भरत सिंह परमार ने बताया कि पोर्टल पर रेजिस्ट्रेशन करने के बाद पास जनरेट होगा। जिस पर रोडवेज अधिकारी के हस्ताक्षर करेंगे। अब बुजुर्गों को कहीं भी चक्कर काटने की आवश्यकता नहीं है, बल्कि खुद रोडवेज मैसेज या फोन कॉल के जरिए बुजुर्गों को पास बनने की सूचना देगा और पास मुहैया करवाएगा।
उन्होंने बताया कि जिले में 872 पास जनरेट किए जा चुके हैं, वहीं 453 लंबित हैं। जोकि जल्द ही जनरेट किए जाएंगे, 84 एप्लीकेशन रिजेक्ट की गई हैं। इसकी वजह फैमिली आईडी में त्रुटि या सही डाटा न होना है।
संघ के प्रदेश महासचिव पारस शर्मा ने कहा कि गेस्ट टीचर्स की सर्विस रूल्स की फाइल वित्त विभाग में एक साल से पड़ी हुई है और यह विभाग मुख्यमंत्री के पास है। उन्होंने आशा व्यक्त करते हुए कहा कि वित्तायुक्त राजेश खुल्लर के दोबारा पदभार संभालने के बाद अब अतिथि अध्यापकों के लम्बित कार्य तेजी से होंगे। अतिथि शिक्षक सेवा बिल 2019 के बाद हरियाणा के अतिथि अध्यापकों को चार साल से सेवा-नियमों के इंतजार में हैं। 2019 में हरियाणा सरकार ने एक कमेटी का गठन कर अतिथि अध्यापकों के नियम बनाने का निर्णय लिया, लेकिन लंबे इंतजार के बाद गेस्ट टीचर्स ने 2021 में आंदोलन किया।