Haryana Railway: हरियाणा से इन राज्यों के लिए दौड़ेगी होली स्पेशल तीन ट्रेन, कुछ घंटे में सफर होगा पूरा
होली पर घर जाने की चाहत रखने वालों के लिए अच्छी खबर है। उत्तर रेलवे ने तीन और होली स्पेशल ट्रेनों की घोषणा की है. होली पर टिकटों की बढ़ती होड़ के बीच ये ट्रेनें चलाई जा रही हैं. उत्तर रेलवे ने अलग-अलग गंतव्यों के लिए ये ट्रेनें चलाई हैं. उसने इन ट्रेनों की पूरी लिस्ट जारी कर दी है. इससे उन लोगों को फायदा होगा जो काम के सिलसिले में अपने घरों से बाहर हैं और वापस आकर त्योहार मनाना चाहते हैं। आइए यहां देखते हैं नई होली स्पेशल ट्रेनों की लिस्ट और उनके रूट।
चंडीगढ़-कटिहार जंक्शन-चंडीगढ़ आरक्षित स्पेशल (04538/04537): चंडीगढ़ से कटिहार जंक्शन तक चलेगी। अंबाला कैंट, बराड़ा, यमुनानगर जगाधरी, सहारनपुर, मोरादाबाद, बरेली, शाहजहाँपुर, सीतापुर, गोंडा, बस्ती, गोरखपुर, छपरा जंक्शन, हाजीपुर जंक्शन, बरौनी, बेगुसराय, खगड़िया, मानसी और नौगछिया स्टॉपेज रखे गए हैं।
अंबाला कैंट-कटिहार जंक्शन-चंडीगढ़ आरक्षित स्पेशल (04540/04539): अंबाला कैंट से कटिहार जंक्शन तक चलेगी। बीच में यह बरारा, यमुनानगर जगाधरी, सहारनपुर, मुरादाबाद, बरेली, शाहजहाँपुर, सीतापुर, गोंडा, बस्ती, गोरखपुर, छपरा जंक्शन, हाजीपुर जंक्शन, बरौनी, बेगुसराय, खगड़िया, मानसी और नौगछिया स्टेशनों पर रुकेगी।
सरहिंद-जयनगर-सरहिंद आरक्षित स्पेशल (04534/04533): सरहिंद से जयनगर तक चलेगी। बीच में यह राजपुरा, अंबाला कैंट, बराड़ा, यमुनानगर जगाधरी, सहारनपुर, मुरादाबाद, बरेली, लखनऊ, अयोध्याधाम, मानकपुर जंक्शन, बस्ती, गोरखपुर, छपरा जंक्शन, मुजफ्फरपुर जंक्शन, समस्तीपुर जंक्शन, दरभंगा जंक्शन और मधुबनी पर रुकेगी।
इससे पहले उत्तर रेलवे ने 4 होली स्पेशल ट्रेनों की घोषणा की थी. ये हैं:
1. आनंद विहार टर्मिनल - पटना जंक्शन - आनंद विहार टर्मिनल स्पेशल (04066/04065)
2. दिल्ली जंक्शन - बरौनी - दिल्ली जंक्शन रिवर्स स्पेशल (04062/04061)
3. चंडीगढ़-गोरखपुर-चंडीगढ़ रिवर्स स्पेशल (04518/04517)
4. आनंद विहार टर्मिनल-जयनगर-आनंद विहार टर्मिनल रिवर्स स्पेशल (04060/04059)