Haryana PPP Update: हरियाणा में फैमिली आईडी को अपडेट करने के लिए कैम्प का आयोजन, डाटा करवाएं अपडेट

 
Haryana PPP Update: हरियाणा में फैमिली आईडी को अपडेट करने के लिए कैम्प का आयोजन, डाटा करवाएं अपडेट

Haryana PPP Update: हरियाणा में परिवार पहचान पत्र को अपडेट करने के लिए सभी जिलों में 30 अप्रैल तक पीपीपी कैम्प का आयोजन किया जा रहा है। 

अकेले फतेहाबाद जिले में कैंप के दौरान परिवार पहचान पत्र में लगभग 8000 जन्म तिथि, 7000 दिव्यांग वेरिफिकेशन, अन मैप फैमिली व असत्यापित फैमिली का डाटा पुश किया गया। 

शुक्रवार को लगाए गए विभिन्न कैंप में लगभग 970 परिवारों की जन्म तिथि वेरिफिकेशन और लगभग 680 परिवारों की दिव्यांग वेरिफिकेशन के डाटा अपलोड किए गए।

फतेहाबाद जिले के नागरिक संसाधन सूचना कार्यालय के प्रोग्रामर संदीप कुमार व मुकेश ने परिवार पहचान पत्र का राजकीय उच्च विद्यालय अलीपुर बरोटा, राजकीय उच्च स्कूल कुलां व टोहाना के राजकीय वरिष्ठ माध्यमिक स्कूल जमालपुर शेखां आदि के स्कूलों में औचक निरीक्षण किया। 

इस दौरान उन्होंने परिवार पहचान पत्र से संबंधित डाटा को एकत्रित किया।

इस कैम्प में परिवार पहचान पत्र में अन्य त्रुटियों को भी दुरुस्त किया गया। 

फतेहाबाद जिले के नागरिक संसाधन सूचना विभाग के मैनेजर सुरेश कुमार ने बताया कि यह कैम्प 29 व 30 अप्रैल को जिले के हर गांव व वार्डों में भी लगाया जाएगा 

जिसमें परिवार पहचान पत्र का डाटा सत्यापित किया जा सके।