हरियाणा में बिजली निगम टीम पर हमला, महिलाओं ने ईंटों से तोड़ डाले नए मीटर

Hisar News: हरियाणा के हिसार जिले में नए बिजली मीटर लगाने पहुंची टीम को ग्रामीणों के जबरदस्त विरोध का सामना करना पड़ा। यहां गांव खरक पुनियां में नए मीटर लगा रहे बिजली कर्मचारियों से महिलाओं ने मारपीट की। इतना ही नहीं, महिलाओं ने खंभों पर लगाए गए नए मीटरों को भी ईंट मारकर तोड़ दिया। बिजली निगम के एसडीओ की शिकायत पर बरवाला पुलिस ने 10 महिलाओं के खिलाफ केस दर्ज किया है।
मिली जानकारी के अनुसार, गांव खरक पुनियां में 'म्हारा गांव- जगमग गांव' योजना के तहत 700 बिजली के मीटर बदले जाने थे। इसमें वो मीटर भी शामिल थे जो कई सालों से बंद पड़े थे। हालांकि निगम की टीम पिछले एक सप्ताह से मीटर बदलने का काम कर रही थी परंतु ग्रामीण भी लगातार विरोध कर रहे थे।
ईंटों से तोड़ दिए मीटर
शनिवार को जब डयूटी मजिस्ट्रेट और पुलिस फोर्स की उपस्थिति में बिजली निगम की टीम मीटर बदलने का काम कर रही थी तो महिलाओं के एक गुट ने आकर काम रोक दिया। महिलाओं ने कहा कि जो मीटर लगे हुए हैं, उन्हें ही लगे रहने दो। हमें नए मीटर नहीं लगवाने और न ही वे बिल भरेंगे।
अधिकारियों के समझाने के बाद भी ये महिलाएं नहीं मानी और ईंटों से मीटर तोड़ दिए। साथ ही केबल भी तोड़ दी। ऐसे में बिजली निगम की शिकायत पर बरवाला पुलिस ने सरकारी कार्य में बाधा उत्पन्न, मारपीट करने व सरकारी संपत्ति को नुकसान पहुंचाने के आरोप में मेवा सिंह की पत्नी सता, सत्यावान की पत्नी दिवाना, अजमेरा की पत्नी मनफूल, नरेंद्र की पत्नी, मांगिया, रामफल की पत्नी, टेकचंद की पत्नी, वीरेंद्र की पत्नी, मोटा की पत्नी के खिलाफ केस दर्ज किया है।