हरियाणा की पंचायतों में होगी विकास की भरमार, पंचायत मंत्री ने दिये ये निर्देश

 
हरियाणा की पंचायतों में होगी विकास की भरमार, पंचायत मंत्री ने दिये ये निर्देश

प्रदेश के विकास एवं पंचायत मंत्री देवेंद्र सिंह बबली ने कहा कि सरकार सरपंचों के साथ मिलकर गांव के विकास कार्य करवाने के लिए कृतसंकल्प है। ग्राम पंचायतों को विकास के लिए ग्रांट दी गई है। प्रदेश के बजट में भी ग्रामीण विकास के लिए अनेक योजनाओं की शुरुआत की घोषणाएं हुई है। 

जनप्रतिनिधि नौ सूत्री कार्यक्रमों के प्रस्ताव बनाकर भेजे ताकि उन पर काम शुरू करवाया जा सके। पंचायत मंत्री से बिढ़ाई खेड़ा के आवास पर आज टोहाना खंड के सरपंचों का प्रतिनिधिमंडल विकास कार्यों के लिए मिलने आया हुआ था।

कैबिनेट मंत्री देवेंद्र बबली ने कहा कि सरकार का सपना है कि गांवों को शहरों की तर्ज पर विकसित करना है। उन्होंने कहा कि सरकार 9 सूत्रीय कार्यक्रमों को लेकर आगे बढ़ रही है। 

गांवों में जिम, लाइब्रेरी, महिला संस्कृति केंद्र, कम्युनिटी सेंटर, स्ट्रीट लाइट, सीसीटीवी कैमरा, कूड़ा प्रबंधन, ग्रे वाटर मैनेजमेंट और अन्य मूलभूत सुविधाएं उपलब्ध करवाई जा रही हैं। 

उन्होंने जनप्रतिनिधियों से कहा कि वे इसके जल्द से जल्द प्रस्ताव बनाकर भेजे। उहोंने कहा कि ग्रामीण विकास पर फोकस रखते हुए पंचायती राज संस्थान के जन प्रतिनिधि सक्रिय रूप से अपनी जिम्मेदारी निभाएं।

उन्होंने कहा कि पंचायती राज संस्थाओं के विकास कार्यों में ई-टेंडरिंग सिस्टम बहुत पारदर्शी और अच्छा है। वर्तमान ई-टेंडरिग प्रणाली लागू होने से विकास कार्यों को करवाने में पूरी पारदर्शिता आई है और सभी सरपंचों के लिए ज्यादा फायदेमंद साबित हो रही है। जनप्रतिनिधि होने के नाते जनता के प्रति अपनी जिम्मेवारी समझें और गांव के विकास कार्य पारदर्शिता से करवाएं।