Haryana Orbital Rail Corridor : हरियाणा के इन 5 जिलों के लोगों का सफर होगा आसान, 17 नए मॉडर्न रेलवे स्टेशन बदल देंगे पूरी तस्वीर, देखिए पूरी लिस्ट

Haryana Orbital Rail Corridor : हरियाणा सरकार केएमपी यानि कि कुंडली मानेसर पलवल एक्सप्रेसवे के साथ साथ एक रेल लाइन बना रही है। जो केएमपी की तरह ही हरियाणा के लिए सफल होने की आस लगाई जा रही है।
इस योजना को हरियाणा ऑर्बिटल रेल कॉरिडोर(Haryana Orbital Rail Corridor) के नाम दिया गया है।
इस योजना के तहत हरियाणा में 17 नए रेलवे स्टेशनों का निर्माण(Construction of 17 new railway stations) किया जाएगा।
साथ ही 126 किलोमीटर नई रेल लाइन बिछाई जाएगी। इसका सीधा फायदा राज्य के 5 जिलों के लोगों को होगा।
बताया जा रहा है कि इसका राज्य के पर्यटन उद्योग पर भी अनुकूल प्रभाव पड़ेगा।
आपको बता दें कि हरियाणा ऑर्बिटल रेल कॉरिडोर(Haryana Orbital Rail Corridor) के प्लान-ए में पांच नए रेलवे स्टेशनों (बुलवाट, चंदाला डंगवास, पचगांव, मानेसर और न्यू पाटली) के साथ 30 किमी लंबी रूट शामिल है।
पाटली और सुल्तानपुर (UP) में रेलवे नेटवर्क के लिए 11.4 किमी कनेक्टिविटी लाइन और न्यू तौरू में डीएफसी नेटवर्क के लिए 4.8 किमी कनेक्टिविटी लाइन डाली जाएगी
वहीं प्लान-बी में 12 नए रेलवे स्टेशनों के साथ 96 किमी की रूट लंबाई और रेलवे नेटवर्क के लिए 6.28 किमी की कनेक्टिविटी लाइन और तीन इंटरचेंज पॉइंट्स (न्यू पृथला, असौदह और न्यू हरसाना कलां) पर डीएफसी नेटवर्क शामिल हैं।
हरियाणा ऑर्बिटल रेल कॉरिडोर (HORC) परियोजना के तहत पलवल को सोनीपत से जोड़ने वाली नई रेलवे परियोजना के लिए भूमि अधिग्रहण का काम तेजी से शुरू हो गया है।
मुख्य सचिव ने पांच जिलों पलवल, नूंह, गुरुग्राम, झज्जर और सोनीपत के डीसी को निर्देश जारी किए हैं. वहीं मुख्य सचिव ने सभी पांच जिलों के लिए 20-E अधिसूचना (Land Acquisition Declaration) जारी की है।
परियोजना के प्लान ए (बी/डब्ल्यू धूलावत और बादसा) के लिए 66 प्रतिशत भूमि और प्लान बी (शेष भाग) के लिए 10 प्रतिशत भूमि का अधिग्रहण किया गया है।
वहीं आपको बता दें कि हरियाणा सरकार इस कोरिडोर के आसापास पांच नए शहर भी बसाएगी जो दुबई और सिंगापुर की तर्ज पर होंगे