Haryana Old Age Pension: हरियाणा बुढ़ापा पेंशन के लिए करे ये काम, खाते में आयेंगे 3000 रुपए मासिक

 
Haryana Old Age Pension: हरियाणा बुढ़ापा पेंशन के लिए करे ये काम, खाते में आयेंगे 3000 रुपए मासिक 

Haryana Old Age Pension: बुढ़ापा पेंशन में आयु सत्यापन के लिये जरूरी दस्तावेज

1. 10th  का प्रमाण पत्र।

2. स्कूल छोडने का प्रमाण पत्र (हाजिरी रजिस्ट्री के साथ)।

3. 2017 से पहले का वोटर कार्ड। यदि नया वोटर कार्ड बना हुआ है तो 2017 से पहले के वोटर कार्ड की नकल निकलवाकर अपलोड़ करवाये।

4. जन्म प्रमाण-पत्र।

★ बैंक/खाता वैरिफाई के लिये दिशा-निर्देश

1. बैंक खाते की KYC/DBT होनी चाहिये।

2. बैंक खाता Primary Account होना चाहिये।

3. बैंक खाते में नाम आधार/पैंन कार्ड के अनुसार होना चाहिये।

4. बैंक खाता में पिछले दो महिने में लेन-देन होना चाहिये।