Haryana news : विनेश फोगाट ने रेलवे की नौकरी से दिया इस्तीफ़ा

 
विनेश फोगाट ने रेलवे की नौकरी से दिया इस्तीफ़ा

भारतीय पहलवान विनेश फोगाट ने कांग्रेस ज्वाइन करने से पहले शुक्रवार को भारतीय रेलवे की सेवाओं से इस्तीफा दे दिया है। इसकी जानकारी उन्होंने अपने एक्स अकाउंट पर ट्वीट कर दी है।  

विनेश ने एक्स पर एक पोस्ट में कहा, "भारतीय रेलवे की सेवा करना मेरे जीवन का एक यादगार और गौरवपूर्ण समय रहा है।" अपने जीवन के इस मोड़ पर, मैंने खुद को रेलवे सेवा से अलग करने का फैसला किया है और अपना इस्तीफा भारतीय रेलवे के सक्षम अधिकारियों को सौंप दिया है। मुझे दिए गए इस अवसर के लिए मैं हमेशा भारतीय रेलवे परिवार का आभारी रहूंगा।" रेलवे राष्ट्र की सेवा में है,'' 


सूत्रों के अनुसार, पहलवान विनेश फोगाट और बजरंग पुनिया शुक्रवार को दोपहर 2 बजे कांग्रेस अध्यक्ष मल्लिकार्जुन खड़गे के राजाजी मार्ग स्थित आवास पर कांग्रेस पार्टी में शामिल होंगे।


राहुल गांधी से की थी 40 मिनट मुलाकात 

विनेश फोगाट और बजरंग पुनिया  ने दो दिन पहले राहुल गांधी से मुलाकात की थी। यह मुलाकात करीब 40 की रही। जिसके बाद से कयास लगाए जा रहे थे कि विनेश और बजरंग पुनिया कांग्रेस के टिकट से चुनाव लड़ सकते हैं। 

ओलंपिक फाइनल में पहुंचने वाली पहली महिला पहलवान हैं विनेश फोगाट 

बता दें कि विनेश ओलंपिक फाइनल में पहुंचने वाली पहली महिला पहलवान हैं, लेकिन 50 किलोग्राम वर्ग के वेट-इन में उनका वजन लगभग 100 ग्राम से ज्यादा पाए जाने के बाद उन्हें अयोग्य घोषित कर दिया गया। फाइनल में अयोग्य ठहराए जाने के बाद विनेश ने खेल से संन्यास की घोषणा कर दी थी। 


 
बृज भूषण शरण सिंह किया था प्रदर्शन 

बता दें कि बजरंग पुनिया और विनेश फोगट दोनों ने 2023 में पूर्व भाजपा सांसद और उस समय के भारतीय कुश्ती महासंघ (डब्ल्यूएफआई) के प्रमुख बृज भूषण शरण सिंह के खिलाफ यौन उत्पीड़न के आरोपों पर विरोध का नेतृत्व किया था।

dgdfgf