Haryana News: हरियाणा के युवक को यूपी पुलिस ने किया गिरफ्तार, नशे की हालत में टिकैत परिवार को दी थी धमकी

 हरियाणा के एक युवक भाकियू अध्यक्ष चौधरी नरेश टिकैत के परिवार को नशे की हालत में धमकी दी थी।
 
Haryana News

Haryana News: हरियाणा के एक युवक भाकियू अध्यक्ष चौधरी नरेश टिकैत के परिवार को नशे की हालत में धमकी दी थी। इस आरोप में यूपी की भौराकला (मुजफ्फरनगर) पुलिस ने हरियाणा के उक्त युवक को गिरफ्तार किया है। 

पुलिस का कहना है कि आरोपी ने नशे की हालत में कॉल की थी। बम से उड़ाने की बात की पूछताछ में पुष्टि नहीं हो सकी है। भौराकलां पुलिस ने मामले में सोनीपत के धनाना गांव निवासी और वर्तमान में दिल्नली के नजफगढ़ में रह रहे विशाल को दिल्ली से गिरफ्तार किया है। आरोपी मजदूरी करता है। 

पुलिस पूछताछ में सामने आया है कि आरोपी ने जस्ट डायल से गौरव टिकैत का नंबर लिया था। इसके बाद उसने कॉल करते हुए अभद्र भाषा का प्रयोग किया था। 

एसपी देहात अतुल श्रीवास्तव ने बताया कि आरोपी को गिरफ्तार कर चालान कर दिया गया है। विस्तृत पूछताछ में बम से उड़ाने और जान से मारने की योजना की पुष्टि नहीं हुई है।