Haryana News: हरियाणा में दो नाबालिगों पर चाकूओं से हमला, एक की हालत गंभीर, जानिए पूरा मामला

हरियाणा के करनाल में दो नाबालिगों पर चाकूओं से हमला करने का मामला सामने आया है।
 
haryana news

Haryana News: हरियाणा के करनाल में दो नाबालिगों पर चाकूओं से हमला करने का मामला सामने आया है। यह घटना शिव कॉलोनी की है जहा पर नाबालिग सहित दो युवकों पर चाकुओं से हमला कर दिया गया।

 हमले में घायल 9वीं कक्षा के छात्र की हालत गंभीर बनी हुई है। छात्र को शुक्रवार देर शाम रोहतक PGI में रेफर कर दिया है। उसकी अंतड़ियां बाहर आ गई। दूसरे युवक की हालत भी गंभीर है।

 बताया जा रहा है कि पुलिस ने एक आरोपी को हिरासत में लिया है।  जांच जारी है।

हमले की मिली सूचना तो दौड़ते हुए पहुंचा साहिल

शिवम ने शिकायत में बताया है कि वह, उसका भाई साहिल व चाचा राकेश फैक्ट्री पर थे तभी करीब 1 बजे एशियन स्कूल का एक लडका प्रिंस दौड़ता हुआ आया और बोला कि चाचा के लड़के अरमान को कोई मार रहा है। उसी समय सहिल उसके साथ दौड़ता हुआ स्कूल के पास पहुंचा। शिवम ने बताया है कि वह भी साहिल के पीछे-पीछे स्कूल की तरफ दौड़ा।

चाकुओं से किया गया हमला

शिकायतकर्ता ने बताया की स्कूल के पीछे वाली गली में तीन-चार लड़के दीनानाथ, साहिल व अरमान को पीट रहे थे। इतने में रोहित उर्फ कच्चू ने अपने हाथ में लिया चाकू जान से मारने की नीयत से साहिल को पेट में घोंप दिया और मोनू ने भी अपने हाथ में लिया चाकू जान से मारने की नीयत से दीनानाथ के पेट में मार दिया और एक अज्ञात लड़के ने भी अपने हाथ में लिए चाकू से एक वार दीनानाथ पर किया और लात घूंसे भी मारे। शिवम ने बताया कि जैसे ही वह हमलावरों के नजदीक पहुंचा तो वह मौके से फरार हो गए।

ई रिक्शा  से पहुंचाया अस्पताल

शिवम ने बताया कि उसने अपने भाई साहिल व दीनानाथ को संभाला और राहगीरों की मदद से साहिल को मोटरसाइकिल से और नाबालिग दीनानाथ को ई रिक्शा से अस्पताल पहुंचाया। दीनानाथ की हालत ज्यादा गंभीर होने के चलते शुक्रवार देर शाम को PGI रोहतक रेफर कर दिया है। दोनों की हालात नाजुक है।

पुलिस का कहना जल्द होंगे आरोपी गिरफ्तार

रामनगर थाना के जांच अधिकारी पवन ने बताया है कि परिजनों की शिकायत के आधार पर आरोपियों के खिलाफ मामला दर्ज कर जांच शुरू कर दी है। दोनों घायलों की हालत नाजुक बनी हुई है। दोनों में से कोई भी बयान देने की हालत में नहीं है। जल्द ही आरोपी पुलिस की गिरफ्त में होंगे।