Haryana News: हरियाणा के करनाल में दर्दनाक हादसा, गाड़ी पलटने से 2 की मौत; 3 घायल

Haryana News: हरियाणा के करनाल से एक दर्दनाक हादसे की खबर सामने आई है जहां नेशनल हाईवे पर एक तेज रफ्तार कार पलटने से दो दोस्तों की मौत हो गई है. जबकि तीन युवक गंभीर रूप से घायल हुए हैं. घायलों को उपचार के लिए अस्पताल में भर्ती करवाया गया है. वहीं पुलिस ने दोनों युवकों के शव को कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम के लिए भिजवा दिया है.
मिली जानकारी के अनुसार, पानीपत जिले के गांव सिवाह निवासी 18 वर्षीय अमन , नांगल खेड़ी निवासी 19 वर्षीय अभिषेक, हर्ष, मोहित और अमन का कल कक्षा 12वीं का रिजल्ट घोषित हुआ था. रिजल्ट अच्छा आने की खुशी में सभी दोस्त पार्टी करने रात को करनाल आए थे.
रात को पार्टी करने के बाद आज सुबह 4 जब वे सभी करनाल से अपने गांव नांगल खेड़ी की तरफ जा रहे थे तो मुधबन के पास उनकी गाड़ी अनियंत्रित होकर पलट गई, जिसमें अमन व अभिषेक की मौके पर ही मौत हो गई. जबकि अन्य 3 युवक घायल हो गए.
तेज रफ्तार बनी जानलेवा
बताया जा रहा है कि महिन्द्रा की XUV गाड़ी में सवार सभी दोस्त तेज रफ्तार से करनाल से पानीपत की ओर आ रहें थे लेकिन बीच रास्ते मधुबन के पास तेज रफ्तार गाड़ी अनियंत्रित होकर डिवाइडर से टकराकर कई पलटें खा गई. गाड़ी हाईवे पर लगी ग्रिल को तोड़ते हुए सर्विस लाइन पर आ गई और बुरी तरह से क्षतिग्रस्त हो गई.
राहगीरों ने पुलिस को दी सूचना
इस हादसे की सूचना राहगीरों ने पुलिस को दी. सूचना मिलते ही मौके पर पहुंची पुलिस ने वहां मौजूद लोगों की मदद से इन युवकों को गाड़ी से बाहर निकाला लेकिन तब तक दो युवकों की मौत हो चुकी थी.