Haryana News: हरियाणा की आज की बड़ी खबरें, जींद में महापंचायत, भाजपा को मिला ये मजबूत साथी, देखें ब्रेकिंग खबरें
चंडीगढ़ - चुनाव आयोग से HCS अधिकारी की शिकायत
झज्जर में तैनात डॉ सुभिता ढाका की शिकायत पहुंची
डॉ सुभिता ढाका को झज्जर से हटाने की मांग
उनके पति हैं रणवीर ढाका भाजपा जिला अध्यक्ष
रोहतक लोकसभा में आता है झज्जर
BREAKING NEWS
करनाल में मुख्यमंत्री नायब सिंह सैनी का दौरा
मुख्यमंत्री की पत्नी सुमन सैनी भी पहुंचेगी करनाल
कई कार्यक्रमों में शिरकत करेंगे मुख्यमंत्री नायब सैनी
पूर्व मुख्यमंत्री मनोहर लाल के पक्ष में मांगेंगे वोट
लोकसभा चुनाव को लेकर करेंगे प्रचार
BREAKING NEWS
चंडीगढ़ - स्क्रीनिंग कमेटी की बैठक आज
आदर्श आचार संहिता को लेकर होगी बैठक
चीफ सेक्रेटरी TVSN प्रसाद की अध्यक्षता में बैठक
कई विभागों के एडिशनल चीफ सेक्रेटरी मौजूद रहेंगे
विभागों के अलग-अलग मुद्दों पर चर्चा की जाएगी
BREAKING NEWS
चंडीगढ़ -इनेलो आज कर सकती है उम्मीदवारों की घोषणा
बाकी लोकसभा उम्मीदवारों की कर सकती है घोषणा
इनैलो ने अभी तक तीन उम्मीदवारों की घोषणा की है।
चंडीगढ
पेहवा से आम आदमी पार्टी के नेता एडवोकेट गुरिंद्र सिंह नत BJP की ज्वाइन
मुख्यमंत्री नायब सिंह सैनी ने पटका पहनाकर भाजपा में करवाया शामिल
दौरान पूर्व मुख्यमंत्री मनोहरलाल भी रहे शामिल,
इस मौक़े पर पब्लिसिटी एडवाइज़र तरुण भंडारी भी रहे मौजूद
पंजाब के CM भगवंत मान की पत्नी के पिता के चचेरे भाई हैं एडवोकेट गुरिंद्र सिंह नत
गुरिंद्र सिंह नत कांग्रेस मे सेक्रेटरी भी रह चुके हैं
पेहवा से निर्दलीय चुनाव लड़े थे गुरिंद्र सिंह नत
हिसार ब्रेकिंग
हिसार से बीजेपी उम्मीदवार चौधरी रणजीत सिंह चौटाला का चुनाव प्रचार जारी
आज हांसी में चुनाव प्रचार करेंगें रणजीत सिंह चौटाला
सुबह नौ बजे हांसी की सब्जी मंडी में करेंगें चुनाव प्रचार
कुंभा , खरखडा, गढी गांवों में भी रणजीत चौटाला मांगेंगें वोट
हांसी के बीजेपी विधायक विनोद भ्याणा रहेंगें साथ
BREAKING NEWS
चंडीगढ़ - फर्जी हाजिरी रोकने के लिए फैसला
बायोमेट्रिक हाजिरी के हिसाब से मिलेगा वेतन
मिड डे मील योजना के कर्मचारियों को निर्देश
बायोमेट्रिक हाजी नहीं लगने पर होगी कार्रवाई
अप्रैल का वेतन बायोमेट्रिक हाजिरी से मिलेगा
जेजेपी छोड़कर भाजपा में शामिल हुई राधिका गोदारा आज अपने निवास स्थान उकलाना पर करेगी प्रेसवार्ता
राधिका गोदारा के निवास स्थान पर भाजपा के भूतपूर्व प्रदेश अध्यक्ष एवं राज्यसभा सांसद सुभाष बराला करेंगे जलपान कार्यक्रम में शिरकत
राधिका गोदारा ने मुख्यमंत्री नायब सिंह सैनी के नेतृत्व में चंडीगढ़ की थी भाजपा ज्वाइन
माना जा रहा है कि जेजेपी छोड़ने के कारणों का भी करेगी खुलासा
राधिका गोदारा ने रवि पथ को दी राज्यसभा सांसद सुभाष बराला के जलपान व प्रेसवार्ता कार्यक्रम की जानकारी
BREAKING NEWS
सिरसा - पुलिस की नशा तस्करों पर बड़ी कार्रवाई
2245 किलोग्राम डोडा चूरा पोस्ट ट्रक से बरामद
नशीले पदार्थ की कीमत करीब 1 करोड़
सिरसा पुलिस ने एक आरोपी को किया काबू
झारखंड से रांची लाया गया था चूरा पोस्ट
BREAKING NEWS
बहादुरगढ़ - दीपेंद्र हुड्डा ने भाजपा पर कसा तंज
विकास की रफ्तार को रोकने का किया काम- दीपेंद्र
10 साल में नहीं बनाया कोई बाईपास - दीपेंद्र
ब्रेकिंग जींद
आज जींद में होगी किसानों की महापंचायत।
जींद के खटकड़ गांव में होगी महापंचायत।
पूरे हरियाणा से जींद में जुटेंगे किसान।
हरियाणा के 3 युवा किसानों को रिहा करवाने के लिए हो रही है महापंचायत
अनीश खटकड़, नवदीप सिंह, गुरकिरत सिंह को पुलिस द्वारा गिरफ्तार कर जेल भेज दिया गया है।
इन्ही की रिहाई के लिए आज जींद में किसान महापंचायत करेंगे।
किसान आंदोलन के कारण रेल यातायात प्रभावित
रेलसेवाएं रद्द रहेगी
उत्तर रेलवे के अम्बाला मण्डल पर किसान आंदोलन के कारण रेल यातायात प्रभावित रहेगा।
उत्तर पश्चिम रेलवे के मुख्य जनसम्पर्क अधिकारी कैप्टन शशि किरण के अनुसार उपरोक्त आंदोलन के कारण उत्तर पश्चिम रेलवे पर संचालित निम्न रेलसेवाएं प्रभावित रहेगीः-
रद्द रेलसेवाएं (प्रारंभिक स्टेशन से)
1. गाडी संख्या 04745, चूरू-लुधियाना रेलसेवा दिनांक 22.04.24 को रद्द रहेगी।
2. गाडी संख्या 04744, लुधियाना-चूरू रेलसेवा दिनांक 22.04.24 को रद्द रहेगी।
3. गाडी संख्या 04745, चूरू-लुधियाना रेलसेवा दिनांक 23.04.24 को रद्द रहेगी।