Haryana News: हरियाणा का ये टोल प्लाजा होगा शिफ्ट, फिर सीधे बैंक से होगी टोल की वसूली, मिलेगी जाम से निजात

 
 हरियाणा का ये टोल प्लाजा होगा शिफ्ट, फिर सीधे बैंक से होगी टोल की वसूली

Haryana News: गुरुग्राम स्थित खेड़कीदौला टोल प्लाजा पर नित जाम से जूझते लोगों के लिए एक अच्छी खबर सामने आई है।

इस टोल प्लाजा को या तो पंचगांव के नजदीक शिफ्ट किया जाएगा या फिर टोल प्लाजा का स्ट्रक्चर हटाकर वहां पर कैमरे इस तरह लगाए जाएंगे कि वाहनों के निकलते ही सीधे खातों से टोल की वसूली हो जाए।

इससे वाहनों को टोल प्लाजा पर एक मिनट भी नहीं रूकना पड़ेगा। गुरुग्राम में राहगीरी कार्यक्रम के दौरान मीडिया से बातचीत करते हुए सीएम मनोहर लाल ने कहा कि लोगों को परेशानी जाम से हैं न कि टोल वसूली से।

बता दें कि खेड़कीदौला टोल प्लाजा पर लगने वाला भीषण जाम एक विकराल समस्या का रूप धारण कर चुका है।

खासकर पीक आवर के दौरान यानि सुबह आठ बजे से 11 बजे तक तथा शाम 5 बजे से रात 9 बजे तक टोल प्लाजा के दोनों तरफ जाम से हालात बेहद खराब हो जातें हैं।

इससे IMT मानेसर औद्योगिक क्षेत्र के विकास पर प्रभाव पड़ रहा है। लोगों की परेशानी को देखते हुए सीएम खट्टर व्यक्तिगत रूप से इस टोल प्लाजा को हटवाने के लिए लगातार प्रयास कर रहे हैं।

बता दें कि अभी हाल ही में द्वारका एक्सप्रेसवे का निरीक्षण करने आए केन्द्रीय सड़क एवं परिवहन मंत्री नितिन गडकरी ने कहा था कि एक ऐसा सिस्टम विकसित किया जाएगा जिससे वाहनों को कहीं एक्सप्रेस-वे पर रुकना नहीं पड़ेगा।

जितनी दूरी हाइवे पर तय की जाएगी, उसी हिसाब से खाते से पैसे कट जाएंगे। इसी बात को सीएम ने भी मीडिया के सामने दोहराया है, जिससे उम्मीद जगी है कि जल्द ही लोगों को जाम के झंझट से छुटकारा मिलेगा।