Haryana News: हरियाणा के पलवल में बनेगी ये सड़कें, डिप्टी सीएम ने किया शिलान्यास

 
Haryana News: हरियाणा के पलवल में बनेगी ये सड़कें, डिप्टी सीएम ने किया शिलान्यास

चंडीगढ़ , 25 फरवरी - हरियाणा के उपमुख्यमंत्री श्री दुष्यंत चौटाला ने कहा कि अब तक प्रदेशभर के करीब 1600 तालाबों की साफ-सफाई करवाई जा चुकी है और 2500 तालाबों की सफाई इस साल के अंत तक करवा दी जाएगी।

वे आज पलवल जिला के हथीन उपमंडल के गांव मंडकोला में 3.94 करोड़ रुपये की लागत से बने लोक निर्माण विभाग के विश्रामगृह का उद्घाटन अवसर पर बोल रहे थे। 

डिप्टी सीएम ने इसके अतिरिक्त मथुरा रोड पृथला इंडस्ट्रिज तक करीब 1.44 करोड़ रुपये की लागत से बनने वाली सडक़ व 1.90 करोड़ रुपये की लागत से तैयार होने वाले पलवल शहर के रेलवे स्टेशन के अप्रोच रोड का शिलान्यास भी किया।

इस मौके पर उपमुख्यमंत्री श्री दुष्यंत चौटाला ने कहा कि इस विश्राम गृह के बनने से न सिर्फ गांव मंडकोला बल्कि जिला पलवल क्षेत्र को इसका काफी फायदा होगा। 

उन्होंने कहा कि प्रदेश सरकार जनता के हित के लिए अनेक योजनाएं व कार्यक्रम क्रियान्वित कर रही है। पूरे प्रदेश में समान रूप से विकास कार्य करवाए जा रहे हैं। उन्होंने बताया कि मथुरा रोड पृथला इंडस्ट्रिज तक व पलवल में रेलवे स्टेशन अप्रोच रोड बनाने का कार्य आगामी छह महीने में पूरा कर लिया जाएगा, जिससे जनता को काफी राहत मिलेगी।

उपमुख्यमंत्री ने लोगों को संबोधित करते हुए कहा कि पलवल से जिला नूंह के लिए जाने वाले रोड को आगामी दिनों में 137 करोड़ रुपये की लागत से दो लाइन से चार लाइन बनवा दिया जाएगा। 

उन्होंने कहा कि पूरे हरियाणा प्रदेश में 200 करोड़ रुपये की लागत से एससी व बीसी की चौपालों की मरम्मत का कार्य भी चल रहा है। 

वहीं उन्होंने बताया कि पूरे प्रदेश में सरकार द्वारा तालाबों की साफ सफाई का कार्य करवाया जा रहा है। इसमें अब तक प्रदेशभर के करीब 1600 तालाबों की साफ-सफाई करवाई जा चुकी है और 2500 तालाबों की सफाई साल के अंत तक करवा दी जाएगी।