Haryana News: हरियाणा के इन रेलवे स्टेशनों को मिलेगी सौगात, पीएम मोदी करेंगे लोकार्पण, देखें पूरी लिस्ट

 प्रधानमंत्री करेंगे बीकानेर मंडल की विभिन्न प्रोजेक्ट्स का लोकार्पण मंडल रेल प्रबंधक डॉ. आशीष कुमार ने प्रेस वार्ता में दी जानकारी 
 
Haryana News: हरियाणा के इन रेलवे स्टेशनों को मिलेगी सौगात, पीएम मोदी करेंगे लोकार्पण, देखें पूरी लिस्ट 

माननीय प्रधानमंत्री श्री नरेंद्र मोदी जी द्वारा 12 मार्च 2024 को वीडियो कांफ्रेंसिंग के माध्यम से रेलवे की विभिन्न परियोजनाओं का  लोकार्पण किया जाएगा । मंडल रेल प्रबंधक डॉ आशीष कुमार ने सोमवार को आयोजित प्रेस वार्ता में यह जानकारी दी।

बीकानेर मंडल पर दो गति शक्ति कार्गो टर्मिनल, एक गुड्स शेड तथा बीकानेर स्टेशन सहित 25 स्टेशनों पर वन स्टेशन वन प्रोडक्ट स्टॉल का लोकार्पण माननीय प्रधानमंत्री जी द्वारा किया जाएगा। मंडल पर 14 स्थानों पर लोकार्पण कार्यक्रम आयोजित किए जाएंगे। 

इनमे भट्टू और लाहली में गति शक्ति कार्गो टर्मिनल तथा मानहेरू में गुड्स शेड का लोकार्पण होगा। कुछ स्टेशनों पर दो तीन स्टेशनों के स्टॉल का लोकार्पण कार्यक्रम आयोजित किए जाएंगे। जिन स्टेशनों पर वन स्टेशन वन प्रोडक्ट स्टॉल का लोकार्पण होगा वे हैं।

1. बीकानेर ( लालगढ़ एवं लूणकरणसर सहित)
2. हिसार (हांसी एवं मंडी आदमपुर सहित) 
3. श्रीगंगानगर (सूरतगढ़ रायसिंहनगर तथा श्री करनपुर सहित)
4. हनुमानगढ़ (गोगामेडी नोहर एवं संगरिया सहित)
5. भिवानी (लोहारू सहित)
6. चूरू (रतनगढ़ सहित)
7. कालांवाली (ऐलनाबाद एवं मंडी डबवाली सहित)
8. कोसली
9. रामां 
10. महेंद्रगढ़
11. चरखी दादरी

कार्यक्रम में स्थानीय सांसद, विधायक तथा  जनप्रतिनिधि सम्मिलित होंगे। इनके अलावा स्थानीय कारीगरों, कुम्हारो, बुनकरों, हथकरघा बुनकरों, शिल्पकारों आदि विशेष रूप से आमंत्रित किया गया है।
प्रेस वार्ता मंडल प्रबंधक के साथ श्री महेश चंद जेवलिया वरिष्ठ मंडल वाणिज्य प्रबंधक, श्री सुरेंद्र सिंह बारहठ वरिष्ठ मंडल कार्मिक अधिकारी , श्री घनश्याम मीणा सहायक  सुरक्षा आयुक्त उपस्थित रहे।
  
 वरिष्ठ मंडल वाणिज्य प्रबंधक,                                                          उ.प.रे.,बीकानेर
दिनांक - 11.03.2024