Haryana News: हरियाणा में इस बार गर्मी में नहीं होगा बिजली संकट! विभाग ने किए यह इंतजाम

Haryana News: हरियाणा में गर्मी के मौसम में नागरिकों को बिजली संबंधित कोई परेशानी न हो, इसके लिए बिजली विभाग पहले से पुख्ता इंतजाम में जुट गया है। इस बार बिजली के संकट से बचा जाए, इसके लिए विभाग द्वारा तैयारियां कर ली गई है।
गर्मी का मौसम आते ही बिजली की खपत बढ़नी शुरू हो जाती है। ऐसे में बिजली निगम ने ट्रांसफार्मरों का बैंक बनाया है। इसके तहत 73 हजार ट्रांसफार्मर की व्यवस्था की जाएगी।
दरअसल, बिजली निगम ने पिछले कई सालों से आ रही ट्रांसफार्मर जलने की परेशानियों से निपटने के लिए बकायदा एक सर्वे करवाया है। इसके बाद निगम ने फैसला लिया है कि ट्रांसफार्मरों का बैंक बनाया जाए।
इसके अलावा आंधी, तूफान के कारण बिजली की लाइनें टूटने की समस्या से निपटने के लिए विभाग ने ढाई लाख पोल का इंतजाम किया है क्योंकि लाइनें टूटने के कारण कई दिनों तक बिजली बाधित रहे है।
आपको बता दें कि बिजली निगम ने गर्मी सीजन के लिए 25 केवीए के 38142, 63 केवीए के 12984, 100 केवीए के 20375, 200 केवीए के 2937 ट्रांसफार्मरों का इंतजाम किया है। इसके साथ-साथ तारें और अन्य उपकरणों का भी प्रबंध किया जाएगा।