Haryana News : हरियाणा में आरपीआईआईटी कॉलेज के मालिक का अपहरण, पुलिस की वर्दी पहन बदमाशों ने दिया वारदात को अंजाम, जानिए कैसे

हरियाणा के करनाल में बसताड़ा स्थित आरपीआईआईटी के मालिक का अपहरण हो गया। इस वारदात को चार लोगों ने अंजाम दिया।
 
hareyr gqa reg qweriouhovnrfsdhugbvq iwaeudfbgb regiubqer uirgiuqerr qerge giuerbrg bqriuhqegugq eurrhg ejgbg

Haryana News :  हरियाणा के करनाल में बसताड़ा स्थित आरपीआईआईटी के मालिक का अपहरण हो गया। इस वारदात को चार लोगों ने अंजाम दिया।

ये युवक पुलिस की वर्दी में आये और आरपीआईआईटी के मालिक को कार में दाल कर फरार हो गए। इस मामले में पुलिस ने मामला दर्ज कर छानबीन शुरू कर दी है।

बता दें कि मंगलवार की सुबह करीब साढ़े 11 बजे आरपीआईआईटी कॉलेज के मालिक भरत सिंघल अपनी गाड़ी में सवार होकर मिल से कॉलेज जा रहे थे।

ड्राइवर सतपाल सिंह की शिकायत के मुताबिक, कम्बोपुरा के सामने एक वैगनआर ग्रे कलर की गाड़ी ने हाथ देकर हमारी गाडी रुकवाई। उसमे से 3 युपी पुलिस की वर्दी मे थे और एक सिविल ड्रैस में था।


उसने कहा कि जैसे हमने गाडी रोकी, उन्होने भरत सिंघल का नाम पूछा उन्होने अपना नाम बताया। तभी उनको गाड़ी से बहार जबरदस्ती निकालकर बाहर ले गए और अपनी गाड़ी वैगनआर के अंदर डाल दिया।

गाड़ी वैगनआर मेरठ की तरह मुड़ गई, फिर वह भरत सिंघल को लेकर फरार हो गए।  इस मामले को लेकर थाना प्रभारी ने बताया कि भरत सिंघल के अपहरण की शिकायत मिली है। शिकायत के आधार पर 4 लोगो के खिलाफ दर्ज कर लिया है।