Haryana News: हरियाणा में 2 बहनों के इकलौते भाई की बेरहमी से हत्या, आरोपियों ने ऐसे दिया वारदात को अंजाम

 हरियाणा के रेवाड़ी में दो बहनों के इकलौते भाई की बेरहमी से हत्या कर दी गई। लाठी-डंडों से हमला करने के बाद आरोपियों ने युवक को लहूलुहान हालत में रेलवे लाइन के पास फेंक दिया और फरार हो गए। 
 
हरियाणा में 2 बहनों के इकलौते भाई की बेरहमी से हत्या

Haryana News: हरियाणा के रेवाड़ी में दो बहनों के इकलौते भाई की बेरहमी से हत्या कर दी गई। लाठी-डंडों से हमला करने के बाद आरोपियों ने युवक को लहूलुहान हालत में रेलवे लाइन के पास फेंक दिया और फरार हो गए। जिसके बाद झुग्गी-झोपड़ी में रहने वाले कुछ युवकों ने उसे ट्रॉमा सेंटर में भर्ती कराया, जहां डॉक्टरों ने उसे मृत घोषित कर दिया। मामले की सूचना मिलने के बाद मौके पर पहुंची पुलिस और सीआईए की टीम ने जांच शुरू की। 


जानकारी के मुताबिक रेवाड़ी के मोहल्ला भजन का बाग निवासी लोकेश उर्फ लक्की को बुधवार की देर रात सन्नी नाम का युवक अपने साथ लेकर गया था। लोकेश अपनी स्कूटी लेकर घर से निकला था, लेकिन उसके बाद वापस नहीं लौटा। परिवार के लोगों ने काफी तलाश की, लेकिन कुछ पता नहीं चल पाया। मृतक के पिता यशपाल ने बताया कि गुरुवार सुबह सन्नी नाम का युवक उनके घर पर पहुंचा। उसने कहा कि उनका बेटा लोकेश प्राइवेट अस्पताल में भर्ती है। 

इसके बाद परिजन अस्पताल पहुंचे।  लेकिन वहां से युवक को ट्रॉमा सेंटर भेज दिया गया था। ट्रॉमा सेंटर पहुंचने के बाद पता चला कि लोकेश की मौत हो चुकी है। यशपाल के मुताबिक, उसके बेटे के सिर और शरीर के अन्य हिस्सों पर काफी चोट मारी गई। जिससे उसकी मौत हुई। फिलहाल पुलिस ने इस मामले में जांच शुरू कर दी है।