Haryana News: हरियाणा में पंजाब पुलिस के सस्पेंड सिपाही और उसकी साथी हेरोइन सहित गिरफ्तार, जानें पूरा मामला

हरियाणा में एंटी नारकोटिक्स सेल सिरसा ने एनएच 9 बरनाला रोड़ क्षेत्र से कार सवार पंजाब पुलिस के बर्खास्त सिपाही तथा उसकी महिला साथी को करीब 10 लाख रुपये की 106 ग्राम हेरोइन व 75200 रुपये के साथ गिरफ्तार किया है।
 
haryana news

Haryana News: हरियाणा में एंटी नारकोटिक्स सेल सिरसा ने एनएच 9 बरनाला रोड़ क्षेत्र से कार सवार पंजाब पुलिस के बर्खास्त सिपाही तथा उसकी महिला साथी को करीब 10 लाख रुपये की 106 ग्राम हेरोइन व 75200 रुपये के साथ गिरफ्तार किया है।

ये हैं आरोपी

पुलिस अधीक्षक उदय सिंह मीना ने बताया कि आरोपियों की पहचान अमरदीप सिंह निवासी फिरोजपुर व रजनी पत्नी सोहना सिंह निवासी ममदोट उताड़ जिला फिरोजपुर, पंजाब के रूप में हुई है।

एंटी नारकोटिक्स सेल सिरसा के प्रभारी उप निरीक्षक दाता राम के नेतृत्व में पुलिस टीम बरनाला रोड एनएच 9 पुल के नीचे सर्विस रोड पर नाकाबंदी के दौरान मौजूद थी।

शक के आधार पर कार्रवाई

इसी दौरान डबवाली की तरफ से आ रही एक कार को शक के आधार पर रोककर तलाशी ली तो कार में सवार दोनों लोगों से 106 ग्राम हेरोइन व 75200 रुपये बरामद हुए। दोनों आरोपियों के खिलाफ मादक पदार्थ अधिनियम के तहत थाना सदर सिरसा में अभियोग दर्ज किया गया है।

गिरफ्तार बर्खास्त सिपाही अमरदीप के खिलाफ पहले से ही 4 मामले पंजाब तथा चंडीगढ़ के विभिन्न थानों में दर्ज हैं।