Haryana News: हरियाणा में कलेक्टर रेट पर सुझाव और आपत्ति ऑनलाइन इस तारीख तक आमंत्रित

 
Haryana News: हरियाणा में कलेक्टर रेट पर सुझाव और आपत्ति ऑनलाइन इस तारीख तक आमंत्रित

भिवानी, 17 मार्च: जिला में वर्ष 2024 -25 के लिए जमीन के कलेक्टर रेट निर्धारित किए जाने हैं। कलेक्टर रेट का ड्राफ्ट भिवानी की वेबसाइट पर अपलोड किया गया है। इन कलेक्टर रेट ड्राफ्ट पर डीसी नरेश नरवाल ने आमजन से 14 अप्रैल तक ऑनलाइन आपत्ति एवम सुझाव आमंत्रित किए हैं। इसके बाद कोई विचार नहीं किया जाएगा। 

डीसी श्री नरवाल ने वितायुक्त एवं अतिरिक्त मुख्य सचिव हरियाणा सरकार राजस्व एवं आपदा प्रबन्धन विभाग चण्डीगढ़ द्वारा जारी आदेशों का हवाला देते हुए कहा है कि  वर्ष 2024-25 के लिए कलैक्टर रेट निर्धारित करने से पूर्व अनुमानित कलैक्टर रेटो का प्रचार/प्रसार किया जाना है ताकि इन कलैक्टर रेटो पर आम जन अपने ऐतराज / सुझाव दिनांक 14 अप्रैल 2024 तक दे सके।

उन्होंने कहा है कि जिला भिवानी की वेबसाईट bhiwani.gov.in पर अपलोड वर्ष 2024-25 के अनुमानित कलैक्टर रेटो पर यदि कोई आम जन अपना ऐतराज / सुझाव देना चाहता है तो यह वेबसाईट jamabandi.nic.in पर दिनांक 14.04.2024 तक या सम्बधित तहसील/उप तहसील/उपमण्डल अधिकारी (ना.) के कार्यालय में अपने सुझाव/ऐतराज दे सकता है।

इसके साथ ही डीसी श्री नरवाल ने   राजस्व विभाग के सभी अधिकारियों को निर्देश दिए हैं कि वे आपत्ति एवम सुझाव आमंत्रित बारे शहरी और ग्रामीण इलाके में लोगों को जागरूक करें ताकि लोग अपने सुझाव दे सकें।